ETV Bharat / state

Himachal Budget 2023: सुक्खू सरकार को बजट के लिए मिले 728 सुझाव, अधिकतर ने कहा- गवर्नेंस में हो सुधार - shimla news hindi

कांग्रेस की नई सरकार को अबकी बार बजट के लिए अभी तक 728 सुझाव मिल चुके हैं. अधिकतर सुझावों में कहा गया है कि गवर्नेंस में सुधार होना चाहिए. इसके अलावा सरकार बजट तैयार करने से पहले विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...(Himachal government got suggestions for budget) (Himachal Budget 2023)

Himachal Budget 2023
Himachal Budget 2023
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 10:38 PM IST

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यमंत्री अपना पहला बजट अबकी बार पेश करेंगे. वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सत्र मार्च माह में होगा, लेकिन इसके लिए सरकार ने पहले हिमाचल के लोगों से सुझाव मांगे हैं. सरकार को बजट को तैयार करने के लिए सरकार को अब तक ऑनलाइन 728 सुझाव मिले हैं. इनमें अधिकतर ने सरकार से गवर्नेंस में सुधार करने को कहा है, इसके अलावा लोगों ने राज्य के संसाधान बढ़ाने और सरकारी खर्च में कटौती करने के सुझाव दिए हैं.

अभी तक बजट के लिए मिले 728 सुझाव: कांग्रेस की नई सरकार को अबकी बार बजट के लिए अभी तक 728 सुझाव मिल चुके हैं. इन सुझावों में एक बात है जिस पर सबसे ज्यादा लोग फोकस कर रहे हैं वो गवर्नेंस में सुधार है. अधिकतर लोग चाहते हैं कि राज्य सरकार गवर्नेंस में सुधार करे. अभी तक मिले 728 सुझावों में से सबसे अधिक 297 लोगों ने गवर्नेंस में सुधार का सुझाव दिया है. इसके साथ ही सरकार को अपनी आय बढ़ाने के लिए राजस्व में वृद्धि से संबंधित 44 लोगों ने सुझाव दिए हैं. यही नहीं सरकारी क्षेत्र में खर्च को कम करने के लिए 80 सुझाव सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को मिले हैं. करीब 307 अन्य लोगों ने भी अलग-अलग विषयों को लेकर सुझाव दिए हैं.

सरकार सभी वर्गों से ले रही है राय: सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार मार्च माह में पेश किए जाने वाले बजट के लिए सभी वर्गों से सुझाव ले रही है. राज्य सरकार ने बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता और विचारों का समावेश करने की बात कही है. इसके लिए सरकार ने आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. बजट से संबंधी सुझाव 15 फरवरी तक ई-मेल के माध्यम से अथवा सचिव (वित्त) के कार्यालय को पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त वित्त विभाग के वेब-पोर्टल पर भी सभी लोग अपने सुझाव दे सकते हैं.

सरकार बजट तैयार करने से पहले विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा कर रही है. बजट के लिए उद्योग जगत, किसान-बागवान संघ के प्रतिनिधियों के साथ अन्य हितधारकों से भी राय ली जाएगी. सरकार की मानें तो आम लोगों की बजट में सहभागिता से सरकार को अपने राजस्व प्राप्ति में वृद्धि करने के साथ साथ खर्च कम करने और प्रशासनिक व अन्य सुधार करने में मदद मिलेगी. इससे बजट बनाने में पारदर्शिता भी आएगी और सहभागिता के दृष्टिकोण को बढ़ावा भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, फोरलेन सहित कई प्रोजेक्ट के लिए मांगी मदद

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यमंत्री अपना पहला बजट अबकी बार पेश करेंगे. वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सत्र मार्च माह में होगा, लेकिन इसके लिए सरकार ने पहले हिमाचल के लोगों से सुझाव मांगे हैं. सरकार को बजट को तैयार करने के लिए सरकार को अब तक ऑनलाइन 728 सुझाव मिले हैं. इनमें अधिकतर ने सरकार से गवर्नेंस में सुधार करने को कहा है, इसके अलावा लोगों ने राज्य के संसाधान बढ़ाने और सरकारी खर्च में कटौती करने के सुझाव दिए हैं.

अभी तक बजट के लिए मिले 728 सुझाव: कांग्रेस की नई सरकार को अबकी बार बजट के लिए अभी तक 728 सुझाव मिल चुके हैं. इन सुझावों में एक बात है जिस पर सबसे ज्यादा लोग फोकस कर रहे हैं वो गवर्नेंस में सुधार है. अधिकतर लोग चाहते हैं कि राज्य सरकार गवर्नेंस में सुधार करे. अभी तक मिले 728 सुझावों में से सबसे अधिक 297 लोगों ने गवर्नेंस में सुधार का सुझाव दिया है. इसके साथ ही सरकार को अपनी आय बढ़ाने के लिए राजस्व में वृद्धि से संबंधित 44 लोगों ने सुझाव दिए हैं. यही नहीं सरकारी क्षेत्र में खर्च को कम करने के लिए 80 सुझाव सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को मिले हैं. करीब 307 अन्य लोगों ने भी अलग-अलग विषयों को लेकर सुझाव दिए हैं.

सरकार सभी वर्गों से ले रही है राय: सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार मार्च माह में पेश किए जाने वाले बजट के लिए सभी वर्गों से सुझाव ले रही है. राज्य सरकार ने बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता और विचारों का समावेश करने की बात कही है. इसके लिए सरकार ने आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. बजट से संबंधी सुझाव 15 फरवरी तक ई-मेल के माध्यम से अथवा सचिव (वित्त) के कार्यालय को पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त वित्त विभाग के वेब-पोर्टल पर भी सभी लोग अपने सुझाव दे सकते हैं.

सरकार बजट तैयार करने से पहले विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा कर रही है. बजट के लिए उद्योग जगत, किसान-बागवान संघ के प्रतिनिधियों के साथ अन्य हितधारकों से भी राय ली जाएगी. सरकार की मानें तो आम लोगों की बजट में सहभागिता से सरकार को अपने राजस्व प्राप्ति में वृद्धि करने के साथ साथ खर्च कम करने और प्रशासनिक व अन्य सुधार करने में मदद मिलेगी. इससे बजट बनाने में पारदर्शिता भी आएगी और सहभागिता के दृष्टिकोण को बढ़ावा भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, फोरलेन सहित कई प्रोजेक्ट के लिए मांगी मदद

Last Updated : Feb 8, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.