शिमला: आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (AAP leader Gopal Italia) द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर इस्तेमाल किए गए अपशब्दों की हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP president Suresh Kashyap) ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी आम आदमी नेताओं की संकीर्ण और घृणित मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि AAP नेताओं ने न केवल प्रधानमंत्री को बल्कि देश के 135 करोड़ लोगों को भी अपमानित किया (Suresh Kashyap on Gopal italia) है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना (Gopal italia spoken abusive words for PM Modi) और गुजरात के गौरव को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने उन्हें और भाजपा को 27 साल तक वोट दिया है. कश्यप ने कहा कि जमीनी स्तर पर पीएम मोदी का जुड़ाव अतुलनीय है. वह भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक रहे हैं. वह न केवल देश में लोकप्रिय हैं बल्कि उनकी जबरदस्त वैश्विक अपील है. (Gopal Italia on PM modi).
प्यू और मॉर्निंग कंसल्ट जैसी वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने पिछले कुछ वर्षों में उनके करिश्माई नेतृत्व की अपील की पुष्टि की है. अक्टूबर, 2022 से मॉर्निंग कंसल्ट सर्वेक्षण के अनुसार, 75 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ उन्होंने एक बार फिर विश्व नेताओं के बीच वैश्विक रेटिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. (Gopal Italia controversial remark on PM modi).
ये भी पढ़ें: 'आप' नेता गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, NCW ने जारी किया नोटिस