शिमला: आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव प्रबंधन समितियों का गठन कर लिया गया है. भाजपा ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव का प्रभारी वन मंत्री राकेश पठानिया को बनाया है. सांसद किशन कपूर को सह प्रभारी और भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर को समन्वयक बनाया है.
नगर निगम पालमपुर का जिम्मा उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर को दिया गया है. सांसद इंदु गोस्वामी को सह प्रभारी और त्रिलोक कपूर को समन्वयक बनाया गया है. इसके अलावा मंडी नगर निगम का प्रभारी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सांसद रामस्वरूप शर्मा को बनाया है. यहां विधायक राकेश जमवाल समन्वयक का दायित्व निभाएंगे. नगर निगम सोलन में राजीव बिंदल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को सह प्रभारी और पार्टी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया को समन्वयक बनाया है.
फतेहपुर विधानसभा के उप चुनाव की तैयारियां भी शुरू
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दावा किया है कि नगर निगम चुनावों में भी भाजपा का परचम लहराएगा. सुरेश कश्यप ने कहा कि चारों नगर निगमों में भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए प्रभारियों की नियुक्तियां भी कर दी गई हैं. इसके अलावा फतेहपुर में होने जा रहे उपचुनाव की भी भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है और इन सभी चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR
सुरेश सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में जो बूथ रचना की गई है. वह अपने आप में भाजपा की मजबूती को दिखाता है. भाजपा ने पन्ना प्रमुख का कार्य आज से पांच वर्ष पूर्व शुरू कर दिया था. आज हिमाचल प्रदेश भाजपा इकाई ने अपने सभी पन्ना प्रमुख एवं बूथ त्रिदेव का सत्यापन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया है. इसकी विस्तार योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है.
7,792 बूथ पर 23,376 त्रिदेव
सुरेश कश्यप ने कहा आज भाजपा के पास 7,792 बूथ पर त्रिदेव की संख्या 23,376 है. जिन का सत्यापन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जा चुका है और पन्ना प्रमुख की संख्या 1,92,318 है. इनका भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सत्यापन किया जा चुका है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यकर्ताओं के दम पर आने वाले चारों नगर निगमों के चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेगी इसके लिए प्रदेश भर में बैठकों का दौर भी लगभग पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित