शिमला: हिमाचल में इस बार रिवाज बदलने के लिए भाजपा ने विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत झौंक दी है. वहीं, पार्टी का इस चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहा है, इसका आकलन 20 नवंबर को भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक में किया जाएगा, जो परवाणु में होगी. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव को लेकर मथन करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे. बैठक में चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. चुनावी नतीजों से पहले भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की यह बैठक अहम मानी जा रही है. (Himachal BJP Election Management Committee meeting).
मंडल स्तर पर भी हो रही बैठकें: इस बैठक में चुनाव प्रबंधन से जुड़ी कमेटियों से चुनावों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. कमेटियों के पदाधिकारियों से संबंधित बूथ स्तर पर पार्टी के लिए हुए मतदान के आधार पर पार्टी यह देखेगी कि वह मिशन रिपीट के कितने करीब है. भाजपा मंडल स्तर पर भी इसी तरह की बैठकें कर रही हैं. इन बैठकों में पार्टी उम्मीदवारों, पूर्व विधायकों व संगठन के पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों से फीडबैक लिया जा रहा है. वहीं, प्रत्येक बूथ पर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में हुए संभावित मतदान का आकलन किया जा रहा है.
चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक में बूथ स्तर पर पर पार्टी प्रत्याशियों को मिले मतों का अनुमान लगा कर पार्टी चुनावी नतीजों पर पहुंचने की कोशिश करेगी. भाजपा का बूथ प्रबंधन बेहतर है, ऐसे में पार्टी को बूथों के आधार पर ही प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा. चुनाव प्रबंधन कमेटी की कमान डॉ. राजीव बिंदल को सौंपी गई हैं, जो कि राजनीतिक प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं. बैठक में चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के आकलन सहित सरकार बनाने की सभी संभावनाओं पर चर्चा की जा सकती है.
महिलाओं और युवाओं पर भाजपा का फोकस: हालांकि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा है, लेकिन उसका ज्यादा फोकस महिलाएं और युवा वर्ग ज्यादा रहे हैं. युवाओं के लिए रोजगार सृजन और उद्यमिता विकसित करने सहित कई कदम उठाने की बात कही गई है. वहीं महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र लाकर उनके लिए कई बड़ी घोषणाएं चुनाव से पहले की गई है. (Himachal election 2022 )(BJP Mission repeat in Himachal).
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार, प्रदेश में हार रहे हैं कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता: CM जयराम