ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा सत्र: सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित - कसुम्पटी विधानसभा में लो वोल्टेज की समस्या

himachal assembly session
हिमाचल विधानसभा सत्र.
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 7:34 PM IST

19:32 August 09

सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

17:21 August 09

विक्रमादित्य सिंह ने सदन में टुटू में सब्जी मंडी का मुद्दा उठाया.

नियम- 62 के तहत कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सदन में टुटू में सब्जी मंडी का मुद्दा उठाया. विक्रमादित्य ने कहा मुख्यमंत्री ने भी सब्जी मंडी की घोषणा की थी. उठाया मुद्दा. इसपर जवाब देते हुए ग्रामणी विकास मंत्री ने कहा कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है.

नियम -130 के तहत इंद्रदत्त लखनपाल ने कोरोना महामारी के तहत सम्पूर्ण जनमानस पड़े प्रभाव पर  सरकार द्वारा किये प्रयासों का मुद्द सदन में उठाया.

15:39 August 09

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा- विपक्ष माफी मांगे

नेता प्रति पक्ष मुकेश अग्निहोत्री सदन में आ गये हैं. कर्नल धनीराम शांडिल पॉइंट ऑफ आर्डर मांग रहे हैं.  

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनुमति न देने से नाराज हुए कांग्रेस सदस्य सदन में शोर शराबा कर रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस सदस्य सदन में नारेबाजी कर रहे हैं.

अब संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज और मुकेश अग्निहोत्री में तीखी बहसबाजी हो रही है. सदन में सभी कांग्रेस सदस्य सीट पर खड़े होकर शोर कर रहे हैं. सुरेश भारद्वाज विपक्ष से कह रहे हैं कि जिस भाषा में अध्यक्ष से बात की गई है उसके लिए विपक्ष माफी मांगे.

ये भी पढ़ें: सीएम ने की स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत, ये होंगे कार्यक्रम

14:55 August 09

सदन में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को 3 साल में केंद्र सरकार से 1892 करोड़ मिले हैं.

14:41 August 09

एमएलए अनिरुद्ध सिंह ने सदन में उठाया कसुम्पटी विधानसभा में लो वोल्टेज की समस्या का मामला

कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने सलूणी खण्ड में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी मांगी. खण्ड की पंचायतों में कौन-कौन से स्कीम के तहत कौन से कार्य किया जा रहा है. इसके जवाब में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि तीन साल में विभिन्न 6863 कार्य किये गए.

एमएलए अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा में लो वोल्टेज की समस्या का मामला उठाया. इस पर मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि 225 गांव में ये समस्या है. 178 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं. 225 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे.

एमएलए नंद लाल ने रामपुर में मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने का मामला उठाया. मंत्री महेंद्र ठाकुर ने बताया कि ऐसी लैब खोलने का प्रस्ताव नहीं है.

सदन में एसएमसी टीचर्स का मामला गूंजा. एमएलए विनय कुमार ने एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने का मामला उठाया. सरकार ने बताया कि इस पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में परीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी

14:16 August 09

नेशनल बीज निगम के सहयोग से हिमाचल बीज के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा.

कर्नल इंद्र सिंह के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1:62 लाख क्विंटल बीज की मंग है. राज्य अपनी मांग का 58 हजार टन ही पैदा कर पाता है. अब नेशनल बीज निगम के सहयोग से हिमाचल बीज के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा.

नाचन के एमएलए विनोद ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जल जीवन मिशन की योजनाओं को जानकारी चाही. मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि नाचन में 22 स्कीम शुरू की जानी है. चार पूरी हो चुकी है और 18 योजनाओं पर काम चल रहा है.

14:09 August 09

सीएम जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अभी सदन में नहीं हैं.

विशाल नेहरिया के सवाल पर मंत्री महेंद्र ठाकुर ने बताया कि वॉर म्यूजियम धर्मशाला पर 10 करोड़ से अधिक खर्च हुआ है. विशाल नेहरिया ने कहा कि इस म्यूजियम को शुरू किया जाना चाहिए, इससे पर्यटन को लाभ होगा. इसके जवाब में मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस वॉर म्यूजियम को सैलानियों और आम जनता के लिए जल्द खोला जाएगा. महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसमें सेना से जुड़े 33 हथियार रखे जाएंगे. फील्ड मार्शल माणिक शॉ का म्यूरल भी रखा जाएगा.

12:24 August 09

सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 6ठा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  

19:32 August 09

सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

17:21 August 09

विक्रमादित्य सिंह ने सदन में टुटू में सब्जी मंडी का मुद्दा उठाया.

नियम- 62 के तहत कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सदन में टुटू में सब्जी मंडी का मुद्दा उठाया. विक्रमादित्य ने कहा मुख्यमंत्री ने भी सब्जी मंडी की घोषणा की थी. उठाया मुद्दा. इसपर जवाब देते हुए ग्रामणी विकास मंत्री ने कहा कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है.

नियम -130 के तहत इंद्रदत्त लखनपाल ने कोरोना महामारी के तहत सम्पूर्ण जनमानस पड़े प्रभाव पर  सरकार द्वारा किये प्रयासों का मुद्द सदन में उठाया.

15:39 August 09

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा- विपक्ष माफी मांगे

नेता प्रति पक्ष मुकेश अग्निहोत्री सदन में आ गये हैं. कर्नल धनीराम शांडिल पॉइंट ऑफ आर्डर मांग रहे हैं.  

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनुमति न देने से नाराज हुए कांग्रेस सदस्य सदन में शोर शराबा कर रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस सदस्य सदन में नारेबाजी कर रहे हैं.

अब संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज और मुकेश अग्निहोत्री में तीखी बहसबाजी हो रही है. सदन में सभी कांग्रेस सदस्य सीट पर खड़े होकर शोर कर रहे हैं. सुरेश भारद्वाज विपक्ष से कह रहे हैं कि जिस भाषा में अध्यक्ष से बात की गई है उसके लिए विपक्ष माफी मांगे.

ये भी पढ़ें: सीएम ने की स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत, ये होंगे कार्यक्रम

14:55 August 09

सदन में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को 3 साल में केंद्र सरकार से 1892 करोड़ मिले हैं.

14:41 August 09

एमएलए अनिरुद्ध सिंह ने सदन में उठाया कसुम्पटी विधानसभा में लो वोल्टेज की समस्या का मामला

कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने सलूणी खण्ड में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी मांगी. खण्ड की पंचायतों में कौन-कौन से स्कीम के तहत कौन से कार्य किया जा रहा है. इसके जवाब में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि तीन साल में विभिन्न 6863 कार्य किये गए.

एमएलए अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा में लो वोल्टेज की समस्या का मामला उठाया. इस पर मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि 225 गांव में ये समस्या है. 178 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं. 225 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे.

एमएलए नंद लाल ने रामपुर में मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने का मामला उठाया. मंत्री महेंद्र ठाकुर ने बताया कि ऐसी लैब खोलने का प्रस्ताव नहीं है.

सदन में एसएमसी टीचर्स का मामला गूंजा. एमएलए विनय कुमार ने एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने का मामला उठाया. सरकार ने बताया कि इस पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में परीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी

14:16 August 09

नेशनल बीज निगम के सहयोग से हिमाचल बीज के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा.

कर्नल इंद्र सिंह के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1:62 लाख क्विंटल बीज की मंग है. राज्य अपनी मांग का 58 हजार टन ही पैदा कर पाता है. अब नेशनल बीज निगम के सहयोग से हिमाचल बीज के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा.

नाचन के एमएलए विनोद ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जल जीवन मिशन की योजनाओं को जानकारी चाही. मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि नाचन में 22 स्कीम शुरू की जानी है. चार पूरी हो चुकी है और 18 योजनाओं पर काम चल रहा है.

14:09 August 09

सीएम जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अभी सदन में नहीं हैं.

विशाल नेहरिया के सवाल पर मंत्री महेंद्र ठाकुर ने बताया कि वॉर म्यूजियम धर्मशाला पर 10 करोड़ से अधिक खर्च हुआ है. विशाल नेहरिया ने कहा कि इस म्यूजियम को शुरू किया जाना चाहिए, इससे पर्यटन को लाभ होगा. इसके जवाब में मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस वॉर म्यूजियम को सैलानियों और आम जनता के लिए जल्द खोला जाएगा. महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसमें सेना से जुड़े 33 हथियार रखे जाएंगे. फील्ड मार्शल माणिक शॉ का म्यूरल भी रखा जाएगा.

12:24 August 09

सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 6ठा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  

Last Updated : Aug 9, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.