ETV Bharat / state

Himachal Apple Season: अदानी एग्रो फ्रेश में सेब की खरीद शुरू, मार्केट से कम रेट की तय - Adani Agro Fresh Company

अदानी एग्रो फ्रेश ने हिमाचल में सेब खरीद शुरू कर दी है. अदानी एग्रो फ्रेश ने सेब के रेट तय कर दिए हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने सेब की रेट मार्केट रेट से करीब एक चौथाई कम लगाई है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Apple Season) (Adani Agro Fresh Company) (Adani Agro Fresh Company fixed apples rates).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 1:27 PM IST

शिमला: हिमाचल में सेब की सबसे खरीददार अदानी एग्रो फ्रेश ने सीए स्टोर के लिए सेब के रेट तय कर दिए है. अदानी की कंपनी ने इस बार मंडियों में चल रहे दाम से कम रेट सेब के जारी किए हैं. अदानी ने प्रिमियम यानी बेस्ट क्वालिटी सेब के दाम ₹95 रुपए प्रति किलो तय किए जो कि मंडियों में चल रहे सेब के दाम से करीब एक चौथाई कम है.

अदानी एग्रोफ्रेश हिमाचल में सेब की खरीद के लिए रेट तय किए है. हालांकि यह रेट पिछली साल के ज्यादा हैं लेकिन मार्केट में चल रहे रेट से काफी कम है. अदानी एग्रो फ्रेश ने बेस्ट क्वालिटी प्रिमियम सेब के रेट 95 रुपए प्रति किलो तय किए हैं. इसके विपरीत अन्य कंपनियां 125 रुपए किलो बेस्ट क्वालिटी का सेब खरीद रहीं. इस तरह अदानी की कंपनी के रेट करीब एक चौथाई कम है. इसी तरह मंडियों में भी बेस्ट क्वालिटी सेब के दाम 120 रुपए से ज्यादा किसानों को मिल रहे.

Himachal Apple Season
अदानी एग्रो फ्रेश ने सेब के रेट किए तय

हालांकि अदानी एग्रोफ्रेश के इस साल के दाम पिछली बार से ज्यादा जरूर है, लेकिन पिछले साल सेब की फसल ज्यादा थी, जबकि इस बार सेब काफी कम है. ऐसे में बागवान उम्मीद लगाए हुए थे कि अदानी एग्रोफ्रेश सेब के दाम अबकी बार उंचे रखेगा, लेकिन जिस तरह से रेट तय किए गए हैं, उससे बागवानों को झटका लगा है.

Himachal Apple Season
हिमाचल मंडियों में सेबों की बिक्री

हर साल की तरह अबकी बार भी अदानी एग्रो फ्रेश कंपनी अपने सीए स्टोर में सेब खरीद कर रही है. बागवानों के लाए सेब की मशीनों में ग्रेडिंग कर उनका रेट ग्रेडिंग और कलर के आधार पर ही तय होंगे. इस बार भी पहले की तरह कलर में तीन मुख्य कैटेगरी बनाई गई हैं. जिसमें 80 से 100 फीसदी कलर, 60 से 80 फीसदी कलर और 60 फीसदी से कम वाले कलर की कैटेगरी शामिल हैं. बीते साल की तरह एक अन्य कैटेगरी कलर लेस सेब की भी रखी गई है. वहीं साइज के हिसाब देखें तो लारज (L), मीडियम (M) और स्मॉल (S) इनका एक ही रेट दिया जाता है. वहीं एक्ट्रा लारज (EL), एक्स्ट्रा स्मॉल (ES), एक्स्ट्रा-एक्स्ट्रा स्मॉल (EES), पीतू (PITTU) के आकार के सेब के अलग रेट हैं.

ये है अदानी एग्रोफ्रेश के नए रेट ( प्रति किलो रुपए में)

कलरLMSELESEESPITTU
80-100₹95/KG ₹60/KG₹85/KG₹75/KG₹65/KG
60-80₹75/KG₹40/KG₹65/KG₹55/KG₹40/KG
60 फीसदी से कम₹25/KG
कलर लेस₹20/KG


24 हजार मीट्रिक टन सेब की खरीद: हिमाचल में अदानी एग्रो फ्रेश कंपनी सेब की सबसे बड़ी खरीददार है. हर साल यह कंपनी 24 हजार मीट्रिक टन तक सेब खरीदती है. अदानी एग्रोफ्रेश के रोहड़ू के मेंहदली, ठियोग के सैंज और रामपुर के बीथल में सीए स्टोर हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Apple: हिमाचल में सेब पर मौसम की मार, पिछले पांच सालों में सबसे कम उत्पादन होने के आसार

शिमला: हिमाचल में सेब की सबसे खरीददार अदानी एग्रो फ्रेश ने सीए स्टोर के लिए सेब के रेट तय कर दिए है. अदानी की कंपनी ने इस बार मंडियों में चल रहे दाम से कम रेट सेब के जारी किए हैं. अदानी ने प्रिमियम यानी बेस्ट क्वालिटी सेब के दाम ₹95 रुपए प्रति किलो तय किए जो कि मंडियों में चल रहे सेब के दाम से करीब एक चौथाई कम है.

अदानी एग्रोफ्रेश हिमाचल में सेब की खरीद के लिए रेट तय किए है. हालांकि यह रेट पिछली साल के ज्यादा हैं लेकिन मार्केट में चल रहे रेट से काफी कम है. अदानी एग्रो फ्रेश ने बेस्ट क्वालिटी प्रिमियम सेब के रेट 95 रुपए प्रति किलो तय किए हैं. इसके विपरीत अन्य कंपनियां 125 रुपए किलो बेस्ट क्वालिटी का सेब खरीद रहीं. इस तरह अदानी की कंपनी के रेट करीब एक चौथाई कम है. इसी तरह मंडियों में भी बेस्ट क्वालिटी सेब के दाम 120 रुपए से ज्यादा किसानों को मिल रहे.

Himachal Apple Season
अदानी एग्रो फ्रेश ने सेब के रेट किए तय

हालांकि अदानी एग्रोफ्रेश के इस साल के दाम पिछली बार से ज्यादा जरूर है, लेकिन पिछले साल सेब की फसल ज्यादा थी, जबकि इस बार सेब काफी कम है. ऐसे में बागवान उम्मीद लगाए हुए थे कि अदानी एग्रोफ्रेश सेब के दाम अबकी बार उंचे रखेगा, लेकिन जिस तरह से रेट तय किए गए हैं, उससे बागवानों को झटका लगा है.

Himachal Apple Season
हिमाचल मंडियों में सेबों की बिक्री

हर साल की तरह अबकी बार भी अदानी एग्रो फ्रेश कंपनी अपने सीए स्टोर में सेब खरीद कर रही है. बागवानों के लाए सेब की मशीनों में ग्रेडिंग कर उनका रेट ग्रेडिंग और कलर के आधार पर ही तय होंगे. इस बार भी पहले की तरह कलर में तीन मुख्य कैटेगरी बनाई गई हैं. जिसमें 80 से 100 फीसदी कलर, 60 से 80 फीसदी कलर और 60 फीसदी से कम वाले कलर की कैटेगरी शामिल हैं. बीते साल की तरह एक अन्य कैटेगरी कलर लेस सेब की भी रखी गई है. वहीं साइज के हिसाब देखें तो लारज (L), मीडियम (M) और स्मॉल (S) इनका एक ही रेट दिया जाता है. वहीं एक्ट्रा लारज (EL), एक्स्ट्रा स्मॉल (ES), एक्स्ट्रा-एक्स्ट्रा स्मॉल (EES), पीतू (PITTU) के आकार के सेब के अलग रेट हैं.

ये है अदानी एग्रोफ्रेश के नए रेट ( प्रति किलो रुपए में)

कलरLMSELESEESPITTU
80-100₹95/KG ₹60/KG₹85/KG₹75/KG₹65/KG
60-80₹75/KG₹40/KG₹65/KG₹55/KG₹40/KG
60 फीसदी से कम₹25/KG
कलर लेस₹20/KG


24 हजार मीट्रिक टन सेब की खरीद: हिमाचल में अदानी एग्रो फ्रेश कंपनी सेब की सबसे बड़ी खरीददार है. हर साल यह कंपनी 24 हजार मीट्रिक टन तक सेब खरीदती है. अदानी एग्रोफ्रेश के रोहड़ू के मेंहदली, ठियोग के सैंज और रामपुर के बीथल में सीए स्टोर हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Apple: हिमाचल में सेब पर मौसम की मार, पिछले पांच सालों में सबसे कम उत्पादन होने के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.