ETV Bharat / state

Himachal statehood day 2023: CM सुखविंदर सिंह ने फहराया तिरंगा, कहा- BJP ने कर्ज विरासत में दिया - Himachal statehood day 2023

हिमाचल आज अपना 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस धूमधाम से मना रहा है. हमीरपुर में सीएम सुखविंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मैदान पर समारोह में शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली.(Himachal 53rd State Hood program in Hamirpur)

Himachal statehood day 2023
Himachal statehood day 2023
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 2:12 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह का भाजपा पर निशाना

हमीरपुर: हिमाचल आज अपना 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस धूमधाम से मना रहा है. हमीरपुर में सीएम सुखविंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मैदान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए जहां प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं, प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार को भी याद किया.

भाजपा ने कर्ज दिया: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर 2022 को जब हमने सत्ता संभाली. तब हमको पूर्व की भाजपा सरकार से कर्ज विरासत में मिला. प्रदेश आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. हमने व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता संभाली है.

CM सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर में फहराया तिरंगा

कड़े फैसलों की जरूरत: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज प्रदेश को विकास पथ पर आगे लेकर जाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को न केवल पटरी पर लाने की जिम्मेदारी है, बल्कि कर्ज में उलझी व्यवस्था को भी सही करना है. उन्होंने कहा कि ओपीएस लागू होने से 1लाख 36 हजार कर्मचारियों को लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आम आदमी का दर्द समझता हूं: सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि साधारण परिवार से होने के कारण मैं आद आदमी का क्या दर्द होता है उसको अच्छी तरह से समझता हूं. इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे. बता दें कि हमीरपुर में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर एक-दूसरे को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें : Himachal Statehood Day:सफलता के आसमान से बातें कर रहा हिमाचल, 5 दशक के सफर में बनाए कई रिकॉर्ड

सीएम सुखविंदर सिंह का भाजपा पर निशाना

हमीरपुर: हिमाचल आज अपना 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस धूमधाम से मना रहा है. हमीरपुर में सीएम सुखविंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मैदान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए जहां प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं, प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार को भी याद किया.

भाजपा ने कर्ज दिया: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर 2022 को जब हमने सत्ता संभाली. तब हमको पूर्व की भाजपा सरकार से कर्ज विरासत में मिला. प्रदेश आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. हमने व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता संभाली है.

CM सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर में फहराया तिरंगा

कड़े फैसलों की जरूरत: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज प्रदेश को विकास पथ पर आगे लेकर जाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को न केवल पटरी पर लाने की जिम्मेदारी है, बल्कि कर्ज में उलझी व्यवस्था को भी सही करना है. उन्होंने कहा कि ओपीएस लागू होने से 1लाख 36 हजार कर्मचारियों को लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आम आदमी का दर्द समझता हूं: सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि साधारण परिवार से होने के कारण मैं आद आदमी का क्या दर्द होता है उसको अच्छी तरह से समझता हूं. इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे. बता दें कि हमीरपुर में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर एक-दूसरे को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें : Himachal Statehood Day:सफलता के आसमान से बातें कर रहा हिमाचल, 5 दशक के सफर में बनाए कई रिकॉर्ड

Last Updated : Jan 25, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.