ETV Bharat / state

ढली-सोलन-परवाणू NH फोरलेन निर्माण में देरी के लिए HC नाराज, तलब किए अफसर - highcourt gave order to dc solan

ढली-सोलन-परवाणू एनएच फोरलेन निर्माण संबंधित मामले में हाईकोर्ट ने जिलाधीश सोलन को संबंधित अधकारियों के साथ 12 जून को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा है.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:06 AM IST

शिमला: ढली-सोलन-परवाणू एनएच फोरलेन निर्माण संबंधित मामले में हाईकोर्ट ने जिलाधीश सोलन को 12 जून को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर रहने को कहा है. जिलाधीश सोलन को अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता (बिल्डिंग एंड रोड्स) लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों समेत हाजिर होना होगा.

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने कुलदीप सिंह द्वारा याचिका की सुनवाई के दौरान उपरोक्त आदेश पारित किए. हाईकोर्ट ने ढली-सोलन-परवाणू राष्ट्रीय उच्चमार्ग फोरलेन निर्माण मामले में धीमी गति व घटिया तरीके से कार्य करने पर खेद जताया है.

गौरतलब है कि न्यायालय ने समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकार को फोरलेन के कार्य को लेकर उचित आदेश पारित किए हैं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि जिला सोलन शहर के लगते स्थानों पर निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है.

सुनवाई के बाद कोर्ट ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, ठेकेदार व उनके सहयोगियों को भी अगली तारिख को कोर्ट में हाजिर रहने के आदेश पारित किए हैं. इस दौरान सोलन के साथ लगते धर्मपुर, बाबा व रबून गांव और सोलन बाईपास में उत्तपन्न बाधा को दूर करने के लिए चर्चा की जाएगी. मामले की सुनवाई 12 जून को होगी.

शिमला: ढली-सोलन-परवाणू एनएच फोरलेन निर्माण संबंधित मामले में हाईकोर्ट ने जिलाधीश सोलन को 12 जून को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर रहने को कहा है. जिलाधीश सोलन को अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता (बिल्डिंग एंड रोड्स) लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों समेत हाजिर होना होगा.

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने कुलदीप सिंह द्वारा याचिका की सुनवाई के दौरान उपरोक्त आदेश पारित किए. हाईकोर्ट ने ढली-सोलन-परवाणू राष्ट्रीय उच्चमार्ग फोरलेन निर्माण मामले में धीमी गति व घटिया तरीके से कार्य करने पर खेद जताया है.

गौरतलब है कि न्यायालय ने समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकार को फोरलेन के कार्य को लेकर उचित आदेश पारित किए हैं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि जिला सोलन शहर के लगते स्थानों पर निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है.

सुनवाई के बाद कोर्ट ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, ठेकेदार व उनके सहयोगियों को भी अगली तारिख को कोर्ट में हाजिर रहने के आदेश पारित किए हैं. इस दौरान सोलन के साथ लगते धर्मपुर, बाबा व रबून गांव और सोलन बाईपास में उत्तपन्न बाधा को दूर करने के लिए चर्चा की जाएगी. मामले की सुनवाई 12 जून को होगी.

Intro:हिमाचल बार्ड के बाद सीबीएसई बोर्ड की 10वीं ओर 12 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद आज आईएससी ओर आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं ओर 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम में भी एक बार फिर से प्रदेश का नाम देशभर में चमका है। इस परीक्षा में सोलन जिला के यश गुप्ता ने 99.4 फ़ीसदी अंक ले कर देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है ओर प्रदेश में आईसीएसई बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया है।


Body:इस परिणाम में भी अन्य बोर्ड परिणामों की तरह बेटियों का ही दबदबा रहा है। प्रदेश में आईएससी ओर आईसीएसई बार्ड के 40 के करीब स्कूल हैं जिनका 10वीं ओर 12वीं का परिणाम 95 फीसदी तक बताया जा रहा हैं। राजधानी शिमला के स्कूलों का परिणाम भी बेहतर रहा हैं। राजधानी के ऑकलैंड स्कूल का परिणाम अन्य स्कूलों के मुकाबले बेहरत रहा है।


Conclusion:इस स्कूल की छात्राओं में से सुगना ने ह्यूमैनिटी विषय में 96.25,प्रर्णिका ने 96 फीसदी,वंशिका ने 96,मानवी जैन ने 95.5फीसदी अंक हासिल किए है। इसके अलावा कॉमर्स संकाय में यामिनी विशिष्ट ने 92.25 फीसदी,कनशिका ने 90 फीसदी ओर वंशिका ने 85.25 फीसदी अंक हासिल किये है। इसके अलावा राजधानी के विशप कॉटन स्कूल के जमा दो के छात्र देव त्यागी ने भी स्कूल में टॉप किया है। अन्य स्कूल के छात्रों के अंक भी 85 से 80 फीसदी तक रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.