शिमलाः जयराम सरकार ने पिछले दो सालों में 43 हजार से ज्यादा अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. यह बात मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के लगभग ही ट्रांसफर की है, लेकिन विपक्ष मुख़्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने प्रश्न पूछा था कि पिछले दो सालों में प्रदेश में कितने तबादले हुए हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में कितने हुए हैं. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 1 अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2019 तक 53 हजार 680 तबादले किए गए हैं. साथ ही सुजानपुर में 709 अफसरों के तबादले हुए.
मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी जोड़ दिया कि इनमें से 10,001 तबादले पूर्व कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के हैं. जयराम ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के शुरू के दो साल के कार्याकाल में 41 हजार 478 तबादले हुए थे.
वहीं, हमारी सरकार में दो ही हजार ज्यादा तबादले हुए हैं. जयराम ने कहा कि उनकी सरकार तबादले कम करने की ओर प्रयासरत है. इस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इन मसलों पर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है. नाराज होकर सभी कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया.
ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत, सोलन में होगा अभिनंदन समारोह