शिमला: कोविड 19 के संकट के इस दौर में वरिष्ठ नागरिकों तक राशन और अन्य जरूरत का सामान पंहुचाने के लिए हेल्प एज इंडिया समाजिक संस्था भी आगे आई है. हेल्प एज इंडिया ने शुक्रवार को शिमला के बेनमोर में राशन बांटा. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे. हेल्प एज इंडिया की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के परिवारों को राशन की किट के साथ ही सेनिटाइजर और अन्य चीजें भी वितरित की गई. 40 के करीब परिवारों को यह राशन और जरूरत का सामान बेनमोर वार्ड में बांटा गया है.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हेल्प एज इंडिया बेनमोर और जाखू वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों की मदद के साथ-साथ जाखू अग्निकांड में पीड़ित मजदूरों की मदद के लिए भी आगे आई है. लोगों को राशन देने के साथ ही मास्क, साबुन और अन्य जरूरत का समान भी दिया गया. वहीं, अग्निकांड में जिन मजदूरों के ढारे जले हैं, उन्हें कंबल भी दिए गए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हेल्प एज इंडिया संस्था देशभर में बुजुर्गों की सेवा के लिए काम करती है.
हेल्प एज इंडिया के राज्य प्रमुख डॉ. राजेश ने कहा कि पिछले 42 सालों से वह बुजुर्गों के लिए काम कर रहे हैं कोविड-19 के इस दौर में सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर हो रहा है. संस्था की ओर से किए गए सर्वे में सामने आया है कि इस दौर में सबसे ज्यादा मृत्यु बुजुर्गों की हुई है. इसके साथ ही लॉकडाउन में घर के अंदर रह कर बुजुर्गों को डिप्रेशन के साथ ही अन्य दिक्कतें आ रही है.
ऐसे में हेल्प एज की ओर से मोबाइल हेल्थ यूनिट से बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच और काउंसलिंग भी की गई है. लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही अब राशन और अन्य जरूरत का सामान भी हेल्प एज इंडिया बुजुर्ग लोगों के परिवारों को बांट रही है, जिससे कि उन्हें हर संभव मदद मिल सके.