ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी में झमाझम हुई बारिश, 14 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना - शिमला रिज मैदान

बुधवार को शिमला सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. शिमला शहर में करीब दो घंटे तक बारिश होती रही है जिससे तापमान में भी कमी आई है. साथ ही लोगो को गर्मी से राहत भी मिली है.

shimla ridge ground
शिमला रिज मैदान
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 9:52 AM IST

शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार बुधवार को राजधानी शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. वहीं, रोहतांग सहित जिला चंबा के पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. शिमला में महज एक घंटे में 73 मिमी बारिश हुई जिससे लोग सहम गए.

लोग जून के पहले सप्ताह में मौसम के तेवर से दंग हैं. वहीं, जाखू समेत शहर के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे चारों और सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों की नगदी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

लाहुल स्पीति और कुल्लू में आलू और मटर की फसल को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान में भी छह से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के मध्यवर्ती इलाको ओर ऊंचाई वाले इलाकों में 14 जून तक मौसम खराब बना रहेगा, हालांकि वीरवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान कई हिस्सो में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतवानी जारी की गई है. शिमला, सोलन सिरमौर ओर मंडी में ओलावृष्टि होने की सम्भवना जताई गई है. बुधवार को सुंदरनगर, धर्मशला, कल्पा, बिलासपुर, चंबा में बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. आगामी चार दिनों तक मध्यवर्ती और ऊपरी इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा. वीरवार को कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार बुधवार को राजधानी शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. वहीं, रोहतांग सहित जिला चंबा के पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. शिमला में महज एक घंटे में 73 मिमी बारिश हुई जिससे लोग सहम गए.

लोग जून के पहले सप्ताह में मौसम के तेवर से दंग हैं. वहीं, जाखू समेत शहर के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे चारों और सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों की नगदी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

लाहुल स्पीति और कुल्लू में आलू और मटर की फसल को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान में भी छह से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के मध्यवर्ती इलाको ओर ऊंचाई वाले इलाकों में 14 जून तक मौसम खराब बना रहेगा, हालांकि वीरवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान कई हिस्सो में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतवानी जारी की गई है. शिमला, सोलन सिरमौर ओर मंडी में ओलावृष्टि होने की सम्भवना जताई गई है. बुधवार को सुंदरनगर, धर्मशला, कल्पा, बिलासपुर, चंबा में बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. आगामी चार दिनों तक मध्यवर्ती और ऊपरी इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा. वीरवार को कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.