ठियोग: हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार खराब बना हुआ है. इस वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. लगातार तीन दिन से मौसम खराब रहने के बाद नुकसान की भी खबरें सामने आ रही है.
जिला शिमला के दूर-दराज पंचायत ठेला के गांव चकियाना में शुक्रवार देर रात बारिश की वजह से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही की किसी जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन मलबे के नीचे दो गाड़ी दब गई. मकान मालिक हेम प्रकाश को इसमें काफी नुकसान पहुंचा है.
मौके पर मौजूद महेश शर्मा का कहना है कि शुक्रवार देर रात 10 बजे के करीब हादसा हुआ है. घटना की जानकारी शनिवार सुबह को मिली. स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है.
एक सप्ताह खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में इस दौरान बारिश और बर्फबारी होगी. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है.