शिमला: हिमाचल में मानसन की बारिश कहर बनकर बरस रही है. राजधानी शिमला में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. शहर में जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. विकासनगर में जहां लैंडस्लाइड के चलते सड़क पूरी तरह से धंस गई. वही, हिमलैंड में भी आज सुबह भारी-भरकम मलबा सड़क पर आ गया, जिसके चलते यातायात ठप हो गया है.
छोटा शिमला विकासनगर के लिए वाहनो की आवाजाही बंद हो गई. वही, लैंडस्लाइड से भवन को भी खतरा हो गया है. मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. छोटा शिमला संजौली के लिए वाहन लक्कड़ बाजार हो कर जा रहे हैं. जबकि विकासनगर के लिए टूटीकंडी से होकर जाना पड़ रहा है. इसके अलावा पुलिस लाइन में पुलिस बैरक पर पेड़ आ गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ है. जब यह पेड़ गिरा उस समय बैरक के अंदर पुलिस के 10 जवान आराम कर रहे थे. गनीमत यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है. पेड़ की टहनियां अंदर तक आ गई थी.
वही, खलीनी फॉरेस्ट कॉलोनी में आठ पेड़ नीचे आ गिरे, जिससे सड़क बंद होने के साथ ही भवनों को नुकसान हुआ है. पेड़ की चपेट में दो गाड़ियां भी आ गई है. सड़क पर पेड़ गिरने से सुबह से यातायात भी ठप है. मौके पर स्थनीय पार्षद पहुंचे. पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. पार्षद चमन ने बताया कि सुबह ही ये पेड़ गिरे हैं, जिससे भवन को नुकसान हुआ है. दो गाड़िया भी पेड़ की चपेट में आ गई है. कुछ अन्य पेड़ भी गिरने की कगार पर है. वही, टूटी कंडी में सड़क किनारे खड़ी निजी बस पर पेड़ आ गिरा, जिससे बस को नुकसान हुआ है.