ETV Bharat / state

Himachal Weather: सावधान! 23-24 अगस्त को हिमाचल पर मंडराएंगे खतरे के बादल, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की भी आशंका - Meteorological Center Shimla

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 23-24 अगस्त को 8 जिलें में भारी बारिश की आशंका है, जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश में फ्लैश फ्लड और बादल फटने की भी आशंका जाहिर की है. (Himachal Weather update) (Orange alert in Himachal) (Himachal Monsoon).

Himachal Weather
हिमाचल मौसम
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 8:06 AM IST

शिमला: इस मानसून सीजन में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश और बाढ़ से हिमाचल प्रदेश में अब तक 8 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. साथ ही अब तक 346 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, एक बार फिर से हिमाचल पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 अगस्त और 24 अगस्त को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विभाग ने लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की भी आशंका जताई है. वहीं, 8 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश एक बार फिर तबाही मचा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 जिलों में भारी बारिश का को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की घटनाएं होने का अंदेशा जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी और एहतियात बरतने की अपील की है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसको लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. सिरमौर, शिमला सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में येला अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसात होने की आशंका है. ऐसे में प्रदेश के 8 जिले सिरमौर, शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुरेंद्र पाल ने बताया इस दौरान फ्लैश फ्लड, और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है. लिहाजा मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी गई है.

बता दें हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में जमकर बारिश हो रही है. जुलाई महीने में बारिश ने जहां कुल्लू-मंडी में जमकर कहर बरपाया था. वहीं, अगस्त महीने में शिमला और कांगड़ा मंडी में भारी बारिश से भारी तबाही देखने को मिली है. प्रदेश में मानूसन से अब तक 8000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. अब तक 346 लोगों की मौते हो चुकी है. ऐसे में फिर से प्रदेश में भारी बारिश होती है तो, काफी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: प्रदेश मानसून से 8099 करोड़ का नुकसान, 344 सड़कें अभी भी बंद

शिमला: इस मानसून सीजन में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश और बाढ़ से हिमाचल प्रदेश में अब तक 8 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. साथ ही अब तक 346 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, एक बार फिर से हिमाचल पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 अगस्त और 24 अगस्त को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विभाग ने लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की भी आशंका जताई है. वहीं, 8 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश एक बार फिर तबाही मचा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 जिलों में भारी बारिश का को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की घटनाएं होने का अंदेशा जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी और एहतियात बरतने की अपील की है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसको लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. सिरमौर, शिमला सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में येला अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसात होने की आशंका है. ऐसे में प्रदेश के 8 जिले सिरमौर, शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुरेंद्र पाल ने बताया इस दौरान फ्लैश फ्लड, और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है. लिहाजा मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी गई है.

बता दें हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में जमकर बारिश हो रही है. जुलाई महीने में बारिश ने जहां कुल्लू-मंडी में जमकर कहर बरपाया था. वहीं, अगस्त महीने में शिमला और कांगड़ा मंडी में भारी बारिश से भारी तबाही देखने को मिली है. प्रदेश में मानूसन से अब तक 8000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. अब तक 346 लोगों की मौते हो चुकी है. ऐसे में फिर से प्रदेश में भारी बारिश होती है तो, काफी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: प्रदेश मानसून से 8099 करोड़ का नुकसान, 344 सड़कें अभी भी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.