शिमला: मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतवानी के बाद शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की चेतवानी दी है. प्रशासन ने लोगों को ऊपरी क्षेत्रों और नदियों के आसपास न जाने की हिदायत भी दी है.
जिला प्रशासन ने बर्फबारी को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली है. जगह-जगह जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी गई है और अधिकारियों को भी सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए है.उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि मौसम विभाग ने शिमला जिला में दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसे देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों को ऐतिहात बरतने को कहा गया है.
डीसी ने बताया कि शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है और बारिश होने से नदियों का जल स्तर भी बढ़ जाता है. ऐसे में नदियों से दूर रहे. डीसी ने कहा कि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
उन्होंने बताया कि मौसम की चेतावनी को लेकर लोक निर्माण विभाग, बिजली और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से बैठक की गई है. इसके साथ ही शहर में बर्फबारी को हटाने के लिए जगह-जगह जेसीबी तैनात कर दी गई है और शिमला के ऊपरी क्षेत्रो में डोडरा कवार, चौपाल व रामपुर के ऊपरी क्षेत्रो में 6 महीने का राशन स्टॉक पहुचा दिया गया है.