शिमला: जिला मंडी की गाहर पंचायत में देव आस्था के नाम पर महिला को डायन बताकर मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने के मामले में नामित आठ आरोपियों ने हाईकोर्ट के समक्ष जमानत याचिका की गुहार लगाई है. इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से रिपोर्ट दायर की गई है. न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ ने मामले की सुनवाई आगामी शुक्रवार को निर्धारित की है.
बता दें कि प्रदेश हाई कोर्ट ने मीडिया में छपी खबरों पर पहले ही संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से ताजा स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है. मंडी जिले के सरकाघाट की गाहर पंचायत में वृद्ध महिला को डायन बताकर मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर धारा 147, 149, 452, 435, 355 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है.