शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण लोगों में भी डर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आईजीएमसी के कोविड अस्पताल में दाखिल मरीजों में हौसला बढ़ाने और उनका हाल चाल पूछने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने आईजीएमसी में कोरोना आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया.
वार्ड के हर कोरोना संक्रमित से पूछा स्वास्थ्यय मंत्री ने हाल
स्वास्थ्य मंत्री के आइजीएमसी के कोविड वार्ड के दौरे पर एमएस डॉ. जनक राज भी साथ थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड वार्ड में जा कर हर मरीज से उनकी समस्याएं पूछी ताकि अगर किसी मरीज को कोई दिक्कत हो, तो उसका समाधान किया जा सके. हालांकि सभी मरीजों ने आईजीएमसी के कोविड वार्ड की व्यवस्था की सराहना की और अपने स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताया.
कोविड वार्ड में ड्यूटी देने वाले सैनिक से कम नहीं
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर हो या नर्स या फिर सफाई कर्मी, कोरोना संक्रमितों का ख्याल रखने के लिए सभी बेहतर काम कर रहे हैं. मरीजों को बेहतर खाना दिया जा रहा है. कोविड वार्ड में भर्ती मरीज भी अस्पताल में मिल रही सेवाओं से संतुष्ट नजर आए. साथ ही कोविड वार्ड में जो स्टाफ काम कर रहा है, वो आठ घंटे तक न खा सकते हैं, कुछ न पी सकते हैं और ना नहीं शौचालय जा सकते हैं. ऐसे में कोविड वार्ड में ड्यूटी दे रहे स्टाफ भी किसी सीमा पर खड़े सैनिक से कम नहीं है.
पढें: कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले
पढें: राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग