ETV Bharat / state

सभी विधानसभा क्षेत्रों में खोले जाएंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान, विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी होगी कमी पूरी - आदर्श स्वास्थ्य संस्थान

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कटौती प्रस्ताव के दौरान सदन में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि अब जल्द ही हिमाचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जाएंगे. जिससे प्रदेश की जनता को काफी लाभ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

सभी विधानसभा क्षेत्रों में खोले जाएंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान.
सभी विधानसभा क्षेत्रों में खोले जाएंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान.
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:03 PM IST

शिमला: सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलेगी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए यह बात स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कही. उन्होंने कहा कि इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में रेडियोग्राफी, मेडिकल, सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार मोबाइल हेल्थ वैनों के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाएं देगी. इनमें हार्ट केयर, छोटी सर्जरी और ऑक्सीजन जैसी सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी उनकी बात हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार एयर एंबुलेंस की सुविधा देने के लिए भी काम करेगी. जिससे कि अस्पतालों में इमरजेंसी के मरीजों को एम्स आदि ले जाने की तत्काल सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी धीरे-धीरे उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन गठित करेगी, जो कि विभिन्न प्रकार की दवाइयों, उपकरणों की खरीद करेगा. सरकार ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंसर देने का फैसला लिया है.

धनीराम शांडिल ने कहा कि सरकार पेट स्कैन की सुविधा दे रही है. इसके लिए आईजीएमसी और टांडा में दो-दो न्यूक्लियर विशेषज्ञ पहले से तैनात है, अन्यों की भी तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को पूरा करने के लिए सरकार जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर को छह-छह माह के रेडियोलॉजी की ट्रेनिंग देगी. स्वास्थ्य विभाग छह-छह डॉक्टरों के बैच में छह माह की रेडियोलॉजी की ट्रेनिंग इन एमबीबीएस डॉक्टरों को देगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में डिनोटिफाई किए संस्थानों को जरूरत के हिसाब से नोटिफाई किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सरकार मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करेगी और इसमें विशेषज्ञों की सेवाएं देने के साथ उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में स्पेशलिस्ट का कैडर बनाने के लिए काम किया जा रहा है. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सहारा या हिमकेयर योजना में कमी नहीं बल्कि उसमें बढ़ोतरी की जाएगी.

आयुष्मान की पेंडिंग राशि केंद्र सरकार के हिस्से में आने की वजह से है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में चल रही 108 सेवा के तहत चल रही पुरानी एंबुलेंस को सरकार देखेगी. जो एंबुलेंस पुरानी है उनकी जगह नई गाड़ियां कंपनी लगाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेरचौक में कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी मिल रही है. जिन मरीजों के पास हिम केयर कार्ड नहीं है उनको भी यह सुविधा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सिंगल विंडो सिस्टम को समाप्त कर इन्वेस्टमेंट ब्यूरो स्थापित करेगी सरकारः हर्षवर्धन चौहान

शिमला: सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलेगी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए यह बात स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कही. उन्होंने कहा कि इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में रेडियोग्राफी, मेडिकल, सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार मोबाइल हेल्थ वैनों के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाएं देगी. इनमें हार्ट केयर, छोटी सर्जरी और ऑक्सीजन जैसी सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी उनकी बात हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार एयर एंबुलेंस की सुविधा देने के लिए भी काम करेगी. जिससे कि अस्पतालों में इमरजेंसी के मरीजों को एम्स आदि ले जाने की तत्काल सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी धीरे-धीरे उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन गठित करेगी, जो कि विभिन्न प्रकार की दवाइयों, उपकरणों की खरीद करेगा. सरकार ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंसर देने का फैसला लिया है.

धनीराम शांडिल ने कहा कि सरकार पेट स्कैन की सुविधा दे रही है. इसके लिए आईजीएमसी और टांडा में दो-दो न्यूक्लियर विशेषज्ञ पहले से तैनात है, अन्यों की भी तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को पूरा करने के लिए सरकार जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर को छह-छह माह के रेडियोलॉजी की ट्रेनिंग देगी. स्वास्थ्य विभाग छह-छह डॉक्टरों के बैच में छह माह की रेडियोलॉजी की ट्रेनिंग इन एमबीबीएस डॉक्टरों को देगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में डिनोटिफाई किए संस्थानों को जरूरत के हिसाब से नोटिफाई किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सरकार मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करेगी और इसमें विशेषज्ञों की सेवाएं देने के साथ उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में स्पेशलिस्ट का कैडर बनाने के लिए काम किया जा रहा है. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सहारा या हिमकेयर योजना में कमी नहीं बल्कि उसमें बढ़ोतरी की जाएगी.

आयुष्मान की पेंडिंग राशि केंद्र सरकार के हिस्से में आने की वजह से है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में चल रही 108 सेवा के तहत चल रही पुरानी एंबुलेंस को सरकार देखेगी. जो एंबुलेंस पुरानी है उनकी जगह नई गाड़ियां कंपनी लगाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेरचौक में कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी मिल रही है. जिन मरीजों के पास हिम केयर कार्ड नहीं है उनको भी यह सुविधा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सिंगल विंडो सिस्टम को समाप्त कर इन्वेस्टमेंट ब्यूरो स्थापित करेगी सरकारः हर्षवर्धन चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.