शिमला: हिमाचल सरकार ने बड़ा प्रशानिक फेरबदल करते हुए दो जिलों के डीसी सहित पांच आईएएस अधिकारियों के अलावा एक आईएफएस अधिकारी और 14 एचएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. इसके अलावा पोस्टिंग का इंतजार कर रहे पांच एचएएस अधिकारियों को भी सरकार ने तैनाती दी है. राज्य सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन को डीसी चंबा लगाया गया है. जबकि शहरी विभाग के निदेशक मोहन लाल शर्मा को डीसी सोलन तैनात किया है.
सोलन में डीसी पद पर तैनात कृतिका कुल्हरी को हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) फेयरलांज का निदेशक लगाया गया है. इसी तरह चंबा में डीसी पद पर तैनात दूनी चंद राणा को निदेशक- कम- एक्स आफिशियो- विशेष सचिव ( राजस्व व आपदा प्रबंधन) लगाया गया है. जबकि इस पद पर तैनात सुदेश मोक्टा को मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन लगाया गया है. वहीं, दूनी चंद राणा एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. इसी तरह सरकार ने आईएफएस अधिकारी अनिल जोशी को सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगाया गया है.
14 HAS अधिकारियों का भी किया तबादला: सरकार ने अंडर ट्रांसफर चल रही डॉ. मधू चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का रजिस्ट्रार, जबकि इस पद पर तैनात संदीप सूद को अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर तैनात किया है. इसके साथ ही इस पद पर तैनात सतीश कुमार को कार्यकारी निदेशक हिमुडा लगाया है.
वहीं, इंदौरा के एसडीएम विनय मोदी को एडीएम पूह किन्नौर, एडिशनल रजिस्ट्रार को-ओप्रोटिव सोसाइटिज, धर्मशाला कांगडा को अतिरिक्त निदेशक नेरचौक मेडिकल कॉलेज तैनात किया गया है. हरीश गज्जू एसडीएम सुजानपुर को एडिशनल रजिस्ट्रार का-ओप्रोटिव सोसाइटिज, धर्मशाला कांगडा, एसी-टू-डीसी मंडी राकेश कुमार शर्मा को एसडीएम सुजानपुर, एसी-टू-डीसी बिलासपुर गौरव कुमार को एसडीएम घुमांरवीं, एसडीएम झूंडूता कुलदीप सिंह पटियाल को एसी-टू-डीसी बिलासपुर, माउटेनिंरिंग इस्टीटयूट मनाली के संयुक्त निदेशक रमन को एसडीएम पांगी तैनात किया गया है.
वहीं, अस्सिटेंट सेटलमेंट आफिसर सोलन कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन, अंडर ट्रांसफर सलीम आजम को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नेरचौक, एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर को एसी-टू-डीसी बिलासपुर लगाया गया है. इसके अलावा वे लेन एक्विजेशन आफिसर एनएचएआई बिलासपुर और संयुक्त निदेशक मत्यस्य पालन मुख्यालय बिलासपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. वहीं, बंगाणा के एसडीएम योगराज एसडीएम झंडूता लगाया गया है.
पोस्टिंग का इंतजार कर रहे पांच HAS अधिकारियों को दी तैनाती: सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे एचएएस अधिकारी सुरेंद्र मोहन को एसडीएम कुमारसैन, विनय कुमार को एसडीएम डोडरा-क्वार, डॉ. सुरेंद्र ठाकुर एसडीएम इंदौरा, राजेश भंडारी को माउटेनिंरिंग इस्टीटयूट मनाली का संयुक्त निदेशक और मनोज कुमार को एसडीएम बंगाणा के पद पर तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के हक पर पड़ोसी राज्यों की कुंडली, क्या अदालत की चौखट पर पहुंचेगा पंजाब के साथ जुड़ा शानन प्रोजेक्ट मामला?