WPL Auction 2023: भारत में पहली बार हो रहे महिला आईपीएल में हिमाचल की 6 महिला क्रिकेटर शॉर्टलिस्ट की गई थीं. रेणुका सिंह ठाकुर और हरलीन देओल को टीमों ने हाथों हाथ लिया है. अगले महीने होने वाले वुमन आईपीएल के लिए सोमवार को 5 टीमों ने बोली लगाई थी.
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम से खेलेंगी रेणुका-हिमाचल की रेणुका सिंह ठाकुर टीम इंडिया की तेज गेंदबाज हैं. रेणुका सिंह ठाकुर को महिला आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमें दिलचस्पी दिखा रही थीं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था और उन्हें तीन गुना रकम देकर आरसीबी ने अपने साथ जोड़ लिया. बता दें कि रेणुका सिंह ठाकुर हिमाचल में जिला शिमला के रोहड़ू के परसा गांव की रहने वाली हैं. रेणुका ठाकुर स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलती हैं.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी बधाई- वहीं, महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम से खेलने के लिए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'विमेन प्रीमियर लीग 2023 के लिए चुने जाने पर शिमला के रोहडू की रहने वाली रेणुका ठाकुर को हार्दिक शुभकामनाएं. रेणुका ठाकुर RCB से खेलेंगी'.
गुजरात जायंट्स टीम से खेलेंगी हरलीन- वहीं, हरलीन देओल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. हरलीन देओल को महिला आईपीएल के लिए गुजरात जायंट्स की टीम ने उन्हें 40 लाख में खरीदा है. महिला खिलाड़ी में अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपए ही रखा था. जिसमें गुजरात जायंट्स ने उन्हें खरीदा है. बता दें कि महिला क्रिकेटर हरलीन देओल पंजाब की रहने वाली हैं. लेकिन वे हिमाचल की ओर से खेलती हैं.
सुषमा वर्मा को 60 लाख में खरीदा: इसके अलावा सुषमा वर्मा को गुजरात जाइंट्स ने 60 लाख में खरीदा है. शिमला जिले की ही सुषमा वर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की विकेटकीपर रही हैं. विकेट के पीछे दस्तानों के साथ और विकेट के आगे बल्ले के साथ वो किसी भी टीम के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. 43 वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुकी सुषमा वर्मा ने अपनी विकेट कीपिंग की बदौलत 80 बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखाई है.
ये भी पढ़ें: Women's T20 World cup: पहले मैच में पाकिस्तान को हराया है, अब बेटी वर्ल्डकप लाएगी- सुनीता ठाकुर