शिमला: आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर चुनाव में हार के डर से आप नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के हिमाचल के प्रभारी और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शिमला में कहा कि विधानसभा चुनावों में हार देखकर भाजपा नेता बौखला गए हैं. हिमाचल में आम आदमी पार्टी को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे आम आदमी पार्टी को हिमाचल में रोकने के लिए केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग कर आप नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं.
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि दिल्ली में बेहतर मोहल्ला क्लीनिक खोलकर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले सत्येंद्र जैन पर झूठे केस दर्ज कर जेल में डाला गया. हिमाचल प्रभारी रहे सत्येंद्र जैन लगातार हिमाचल में आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार हिमाचल में आ रहे हैं.
AAP को मिल रहा जनता का समर्थन: उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता का आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे बौखलाए भाजपा नेता अब मनीष सिसोदिया पर झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहती है. दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी से सरकार के रेवेन्यू में भारी बढ़ौतरी हो रही है, तब घोटाला कैसे हो सकता है? यह देश में पहला घोटाला होगा, जिसमें सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो रही है. घोटाला हुआ ही नहीं, लेकिन भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग कर मनीष सिसोदिया को गुजरात और हिमाचल में प्रचार करने से रोकने के लिए षड्यंत्र रच रही है.
पढ़ें- बिना कर्ज के सरकार चलाने का मास्टर प्लान बताएं कांग्रेसी- MLA अनिल शर्मा
भाजपा के झूठे केसों से नहीं करती AAP: हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि भाजपा के झूठे केसों से आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता डरता नहीं है. भाजपा के षड्यंत्रों को जनता देख रही है और आगामी चुनावों में भाजपा को इसका जवाब देगी. हरजोत बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में सबसे तेजी से बढ़ती राजनैतिक पार्टी है. आम आदमी पार्टी ही भाजपा से मुकाबला कर रही है. कांग्रेस पार्टी के नेता गुजरात और हिमाचल में भाजपा से मुकाबला करने नहीं आ रहे, वह दूसरे प्रदेशों में ही घूम रहे हैं.
बैंस ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के चुनावों में भाजपा का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी से है. हरजोत सिंह बैंस ने दावा किया कि कांग्रेस भाजपा के बहुत से सीनियर नेता उनके संपर्क में हैं और शीघ्र ही बहुत से नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस और भाजपा में भ्रष्टाचारियों को टिकट दिए जा रहे हैं, जिससे दोनों पार्टियों के ईमानदार नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं.
पढ़ें- BJP प्रत्याशियों पर फाइनल मंथन आज, 20 से 22 टिकटों पर तलवार, ऐसे चुने जाएंगे 68 उम्मीदवार
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी आम आदमी पार्टी ने दी है. पंजाब में कर्मचारियों को ओपीएस देने की तैयारी है, हिमाचल में सरकार बनने पर तत्काल ओपीएस को लागू किया जाएगा. कांग्रेस कर्मचारियों को ओपीएस (Old Pension Scheme) देने का झूठा वादा कर रही है.