ETV Bharat / state

'पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी हो सकती है तो हरीश जनारथा की क्यों नहीं?'

पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी के बाद उठी मांग कांग्रेस निष्कासित नेता हरीश जनारथा के समर्थन में उतरे कांग्रेसी 'पंडित सुखराम की वापसी हो सकती है तो हरीश जनारथा की क्यों नहीं?'

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 5:01 PM IST

सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

शिमलाः पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी के बाद अब कांग्रेस से निष्कासित हुए नेताओं की घर वापसी की मांग भी उठने लगी है. सोशल मीडिया पर ऐसे नेताओं के समर्थन में उनके समर्थक उनकी घर वापसी की मांग कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से बाहर किया था जिनमें से कुछ को वापस कांग्रेस में शामिल कर लिया गया था, लेकिन चुनाव लड़ने वाले नेताओं की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है.

harish janartha
सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

शिमला शहरी से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़े हरीश जनारथाकी कांग्रेस में वापसी के लिए समर्थक मांग कर रहे है. समर्थकों का कहना है किपार्टी द्वारा अनदेखी करने पर हरीश जनारथा ने कोई दूसरी पार्टी नहीं ज्वाइन की बल्कि आजाद उम्मीदवार लड़े.जनारथा के समर्थकों का कहना है कि जब सुखराम भाजपा में जाकर फिर से कांग्रेस में आ सकते हैं तो हरीश जनारथा की घर वापसी भी कांग्रेस हाईकमान को करवानी चाहिए.

harish janartha
सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

अब ये देखना ये है कि सोशल मीडिया पर चल रही इस कैंपेन का कांग्रेस हाईकमान या पीसीसी चीफ पर कोई असर होता है या नहीं.

शिमलाः पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी के बाद अब कांग्रेस से निष्कासित हुए नेताओं की घर वापसी की मांग भी उठने लगी है. सोशल मीडिया पर ऐसे नेताओं के समर्थन में उनके समर्थक उनकी घर वापसी की मांग कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से बाहर किया था जिनमें से कुछ को वापस कांग्रेस में शामिल कर लिया गया था, लेकिन चुनाव लड़ने वाले नेताओं की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है.

harish janartha
सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

शिमला शहरी से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़े हरीश जनारथाकी कांग्रेस में वापसी के लिए समर्थक मांग कर रहे है. समर्थकों का कहना है किपार्टी द्वारा अनदेखी करने पर हरीश जनारथा ने कोई दूसरी पार्टी नहीं ज्वाइन की बल्कि आजाद उम्मीदवार लड़े.जनारथा के समर्थकों का कहना है कि जब सुखराम भाजपा में जाकर फिर से कांग्रेस में आ सकते हैं तो हरीश जनारथा की घर वापसी भी कांग्रेस हाईकमान को करवानी चाहिए.

harish janartha
सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

अब ये देखना ये है कि सोशल मीडिया पर चल रही इस कैंपेन का कांग्रेस हाईकमान या पीसीसी चीफ पर कोई असर होता है या नहीं.

पंडित सुखराम की वापिसी के बाद अब निष्काषित नेताओ को वापिस लेने को लेकर उठने लगी माग, सोशल मीडिया पर शुरू किया कम्पेन शुरू

शिमला। पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापिसी के बाद अब कॉंग्रेस से निष्काषित नेताओ की कांग्रेस में वापिसी की मांग उठने लगी है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने ओर पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को निष्कासित किया था जिसमे से कई कार्यकर्ताओ की कांग्रेस में वापिसी कर ली गई है लेकिन चुनाव लड़ने वाले नेताओं की अभी तक वापिसी नही हो पाई है।  शिमला शहरी से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़े हरीश जनर्थना  को पार्टी में वापिसी को लेकर समर्थक मांग कर रहे है।समर्थंको का कहना है कि जब सुखराम पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे तो उन्हें अब पार्टी में फिर से जब वापिस ले लिया है तो हरीश जनारथा को पार्टी में क्यो नही लिया जा रहा जबकि हरीश जनर्थना ने कोई पार्टी नही जॉइन की थी बल्कि पार्टी द्वारा अनदेखी करने पर आजाद उम्मीदवार लड़े थे । हरीश जनारथा  की वापिस को लेकर में कम्पेन भी शुरू किया गया हैं 

 बता दे चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने पर सो से अधिक कार्यकर्ताओ ओर नेताओ को पार्टी से निष्काषित कर दिया था और अब लोकसभा चुनावो को देखते हुए उनकी वापिस हो रही है कई नेताओ को वापिस भी ले लिया गया है। वही जो पार्टी के खिलाफ जा कर चुनाव लड़े थे उन पर अभी भी मंथन चला हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.