श्रीनगर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुधवार शाम दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. पिछले 40 दिनों में यह उनका कश्मीर का दूसरा दौरा है. उनका आगमन ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की शानदार जीत के बाद जम्मू- कश्मीर में सरकार गठन की संभावनाएं बढ़ गई है.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरने पर देवेगौड़ा का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने किया. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री के आने का मुख्य कारण नेशनल कॉन्फ्रेंस की चुनावी सफलता पर डॉ. फारूक को व्यक्तिगत रूप से बधाई देना था. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 विधानसभा सीटों में से 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की.
बाद में दोनों नेताओं ने ताज विवांता होटल में मुलाकात की जहां देवेगौड़ा ठहरे हुए हैं. उनकी मुलाकात देर शाम तक चली. हालांकि उनकी चर्चाओं का ब्यौरा जाहिर नहीं किया गया. हालांकि यह पुष्टि हो चुकी है कि देवेगौड़ा की यात्रा डॉ. फारूक को बधाई देने के लिए थी, लेकिन उनकी यात्रा का बाकी कार्यक्रम अभी भी अस्पष्ट है. अधिकारियों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान अन्य राजनीतिक हस्तियों से भी मिल सकते हैं.
यह यात्रा बधाई देने के अलावा भी महत्वपूर्ण है. देवेगौड़ा की जम्मू-कश्मीर की पिछली यात्रा श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लाइन का निरीक्षण करने और प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू की गई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा करने पर केंद्रित थी. क्षेत्र में उनके बार-बार के दौरों ने अटकलों को हवा दी है कि वह केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
इस बीच नवगठित विधानसभा में अपने नेता का चुनाव करने के लिए आज एनसी के विधायक दल की बैठक होनी है. डॉ. फारूक ने पुष्टि की है कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 42 सीटों और गठबंधन सहयोगियों - कांग्रेस के पास छह सीटें और सीपीआईएम के पास एक सीट - के समर्थन के साथ गठबंधन ने 90 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही बहुमत हासिल कर लिया है.