ETV Bharat / state

Road Accident in Shimla: राहगीर को टक्कर मार पैरापिट से टकराई जिप्सी, 1 की मौत, 6 घायल - Car hit pedestrian in shimla

शिमला के उपनगर संजौली में सड़क हादसा पेश आया (Road Accident in Shimla) है. यहां चलौंठी के समीप एक गाड़ी राहगीर को टक्कर मार पैराफिट से जा टकराई. जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार छह अन्य लोग घायल हुए हैं.

Road Accident in Shimla
Road Accident in Shimla
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 7:44 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सड़क हादसे धमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों और लापरवाही के कारण मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, तो कई लोग घायल हो जाते हैं. अधिकतर सड़क हादसे लापरवाही के कारण ही होते हैं. अब ताजा मामले में शिमला के उपनगर संजौली में सड़क हादसा पेश आया है. यहां चलौंठी के समीप एक गाड़ी रविवार देर शाम सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार छह अन्य लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार चलौंठी बाईपास वर्कशॉप के साथ चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी नंबर CH01CF 9736 जो कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी, एबीसी बार एंड रेस्टोरेंट के पास पैराफिट से जा टकराई. जिसमें से पवन उम्र 47 वर्ष की मौका पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

राहगीर को टक्कर मार पैराफिट से टकराई जिप्सी.
राहगीर को टक्कर मार पैराफिट से टकराई जिप्सी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक पवन कुमार पेशे से मैकेनिक था और अपनी दुकान बंद कर सड़क पार खड़ी अपनी स्कूटी के पास जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही जिप्सी ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें पवन मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मंडी: ड्यूटी के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों का ताश खेलने का वीडियो वायरल

शिमला: राजधानी शिमला में सड़क हादसे धमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों और लापरवाही के कारण मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, तो कई लोग घायल हो जाते हैं. अधिकतर सड़क हादसे लापरवाही के कारण ही होते हैं. अब ताजा मामले में शिमला के उपनगर संजौली में सड़क हादसा पेश आया है. यहां चलौंठी के समीप एक गाड़ी रविवार देर शाम सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार छह अन्य लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार चलौंठी बाईपास वर्कशॉप के साथ चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी नंबर CH01CF 9736 जो कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी, एबीसी बार एंड रेस्टोरेंट के पास पैराफिट से जा टकराई. जिसमें से पवन उम्र 47 वर्ष की मौका पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

राहगीर को टक्कर मार पैराफिट से टकराई जिप्सी.
राहगीर को टक्कर मार पैराफिट से टकराई जिप्सी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक पवन कुमार पेशे से मैकेनिक था और अपनी दुकान बंद कर सड़क पार खड़ी अपनी स्कूटी के पास जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही जिप्सी ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें पवन मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मंडी: ड्यूटी के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों का ताश खेलने का वीडियो वायरल

Last Updated : Jan 23, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.