ETV Bharat / state

राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा था गुटखा-तंबाकू, एसडीएम ने मारा छापा, 9 बोरियां बरामद - शिमला में गुटखे की नौ बोरियां बरामद

शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी. चार दुकानों और गोदाम से गुटखे से भरी नौ बोरियां बरामद की गईं

एसडीएम ने छापेमारी में 9 बोरियां की बरामद
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:42 AM IST

शिमला: शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी. चार दुकानों और गोदाम से गुटखे से भरी नौ बोरियां बरामद की गईं. प्रदेश में गुटखा प्रतिबंधित होने के बाद पहली बार इतनी मात्रा में यह नशीली सामग्री मिली है.

Gutkha Tobacco, SDM raided in Shimla
शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी

गुरुवार को एसडीएम शहरी टीम के साथ लक्कड़ बाजार पहुंची और टीम के सदस्य को गुटखा खरीदने के लिए एक दुकान में भेजा लेकिन उसे भनक लग गई और उसने इंकार कर दिया, लेकिन जब इन दुकानों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में गुटखा मिलना शुरू हुआ. इसी बीच एक दुकानदार के गोदाम में छापा मारा गया.

ये भी पढ़े; ये तकनीक किसानों के लिए बनी फायदेमंद, जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से मिला छुटकारा

गोदाम में बदबूदार कूड़े की बोरियां रखी हुई थीं ताकि कोई यह समझे की यहां कुछ नहीं है, लेकिन जब बदबूदार कूड़े की बोरियों को हटाया तो सामने ताला लटका था, उसे खोला तो अंदर सात बोरे प्रतिबंधित गुटखे के रखे हुए मिले. मौके पर बरामद एक बोरे की वजन करीब 15 किलो था. नौ बोरे इतने भारी थे कि इन्हें पुलिस थाना सदर ले जाने के लिए प्रशासन को श्रमिक करने पड़े. इनमें चार कारोबारियों के खिलाफ थाना सदर में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Gutkha Tobacco, SDM raided in Shimla
राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा था गुटखा-तंबाकू, एसडीएम ने छापेमारी में 9 बोरियां की बरामद

इसके बाद एसडीएम शहरी ने पुलिस को सूचित किया. एसडीएम की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित तंबाकू बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान चार दुकानदारों से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद गुटखों से भरे नौ बोरी बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

शिमला: शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी. चार दुकानों और गोदाम से गुटखे से भरी नौ बोरियां बरामद की गईं. प्रदेश में गुटखा प्रतिबंधित होने के बाद पहली बार इतनी मात्रा में यह नशीली सामग्री मिली है.

Gutkha Tobacco, SDM raided in Shimla
शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी

गुरुवार को एसडीएम शहरी टीम के साथ लक्कड़ बाजार पहुंची और टीम के सदस्य को गुटखा खरीदने के लिए एक दुकान में भेजा लेकिन उसे भनक लग गई और उसने इंकार कर दिया, लेकिन जब इन दुकानों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में गुटखा मिलना शुरू हुआ. इसी बीच एक दुकानदार के गोदाम में छापा मारा गया.

ये भी पढ़े; ये तकनीक किसानों के लिए बनी फायदेमंद, जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से मिला छुटकारा

गोदाम में बदबूदार कूड़े की बोरियां रखी हुई थीं ताकि कोई यह समझे की यहां कुछ नहीं है, लेकिन जब बदबूदार कूड़े की बोरियों को हटाया तो सामने ताला लटका था, उसे खोला तो अंदर सात बोरे प्रतिबंधित गुटखे के रखे हुए मिले. मौके पर बरामद एक बोरे की वजन करीब 15 किलो था. नौ बोरे इतने भारी थे कि इन्हें पुलिस थाना सदर ले जाने के लिए प्रशासन को श्रमिक करने पड़े. इनमें चार कारोबारियों के खिलाफ थाना सदर में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Gutkha Tobacco, SDM raided in Shimla
राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा था गुटखा-तंबाकू, एसडीएम ने छापेमारी में 9 बोरियां की बरामद

इसके बाद एसडीएम शहरी ने पुलिस को सूचित किया. एसडीएम की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित तंबाकू बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान चार दुकानदारों से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद गुटखों से भरे नौ बोरी बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Intro:शिमला में धड़ले से बिक रहा था गुटखा तंबाकू ,एसडीएम ने छापा मार 9 बोरिया पकड़ी


शिमला। ।
राजधानी में प्रतिबंधित गुटखा चोरी छुपे बेचने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी। चार दुकानों और गोदाम से गुटखे से भरीं नौ बोरियां बरामद की गईं। प्रदेश में गुटखा प्रतिबंधित होने के बाद पहली बार इतनी मात्रा में यह नशीली सामग्री मिली है। एक गुटखा के पैकेट का वजन 2 से 4 ग्राम होता है। मौके पर बरामद एक बोरे की वजन करीब 15 किलो था। नौ बोरे इतने भारी थे कि इन्हें पुलिस थाना सदर ले जाने के लिए प्रशासन को श्रमिक करने पड़े। इनमें चार कारोबारियों के खिलाफ थाना सदर में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Body:गुरुवार शाम एसडीएम शहरी टीम के साथ लक्कड़ बाजार पहुंचीं और टीम के एक सदस्य को गुटखा खरीदने के लिए एक दुकान में भेजा लेकिन उसे भनक लग गई और उसने इंकार कर दिया। लेकिन जब इन दुकानों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में गुटखा मिलना शुरू हुआ। इसी बीच एक दुकानदार के गोदाम में छापा मारा गया। गोदाम में बदबूदार कूड़े की बोरियां रखी हुई थीं ताकि कोई यह समझे की यहां कुछ नहीं है। लेकिन जब बदबूदार कूड़े की बोरियों को हटाया तो सामने ताला लटका था, उसे खोला तो अंदर सात बोरे प्रतिबंधित गुटखे के रखे हुए मिले। इसके बाद एसडीएम शहरी ने पुलिस को सूचित किया। एसडीएम की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित तंबाकू बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Conclusion:एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान चार दुकानदारों से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद गुटखों से भरे नौ बोरे बरामद किए हैं। शिकायतें मिल रही थीं लक्कड़ बाजार एरिया में यह उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इनकी बरामदगी के बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। आबकारी एवं कराधान महकमे को कार्रवाई को कहा है। आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.