शिमलाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को शिमला स्थित राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में नारियल फोडकर राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का शुभारंभ किया. गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कॉफी टेबल बुक सर्वोदय हिमाचल का विमोचन भी किया.
अमित शाह ने इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन और उसके बाद 13 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित करने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की.
गृह मंत्री ने इस अवसर पर एसजेवीएनएल सहित अन्य प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी इस दौरान अपने संबोधन में जयराम सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 96 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं.
निजी तौर पर हिम प्रगति पोर्टल के माध्यम से सभी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. इस पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को अधिकारियों के साथ संपर्क में रह कर अपने मुद्दों को तुरंत सुलझाने में सहायता मिली है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का परिणाम है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं उपाध्यक्ष हंसराज, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित प्रदेश सरकार के अधिकारी इस दौरान पीटरहाफ में मौजूद रहे.
बता दें कि इस दौरान कुल 240 परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया. इनमें 112 परियोजनाएं उद्योग क्षेत्र की हैं जिनमें 3157 करोड़ रुपये का निवेश होगा. पर्यटन क्षेत्र में 3322 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाएं शामिल हैं. ऊर्जा क्षेत्र में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने 2395 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने व्यापार में सुगमता लाने, अनावश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र हटाने, नियमों व प्रक्रियाओं के सरलीकरण और स्वीकृतियों के लिए ऑनलाइन एकल खिडकी प्रणाली प्रभावी करने जैसे कदम उठाए गए. इससे हजारों करोड़ के एमओयू करने में सफलता मिली.
उन्होंने कहा कि यह ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह उन लोगों को एक जोरदार जवाब है जो धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करने के लिए सरकार की आलोचना कर रहे थे.