ETV Bharat / state

कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर के साथ मिलेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता, अधिसूचना जारी - da notification 2023 himachal

हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने के कार्यालय आदेश जारी किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

himachal pradesh government
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:37 PM IST

शिमला: राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 3 फीसदी डीए यानी महंगाई भत्ता जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी. सरकार मई माह में अप्रैल के देय वेतन के साथ डीए की इस किस्त को जारी करेगी, जबकि इसका एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में जाएगा. इसके साथ ही हिमाचल में डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है.

काजा में हुए हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2022 से देय 3 फीसदी डीए की किस्त देने का ऐलान किया था, जिसको आज सरकार ने जारी कर दिया. इसके साथ ही मौजूदा समय में कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. कर्मचारियों और अधिकारियों को 3 फीसदी डीए 01 जनवरी से 2022 से लागू होगा.

himachal pradesh government
नोटिफिकेशन की कॉपी.

डीए कैश के साथ अप्रैल 2023 के वेतन के साथ मिलेगा जो कि मई में कर्मचारियों को मिलता है, वहीं 01 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की डीए का एरियर कर्मचारियों की जीपीएफ एकाउंट में मई 2023 की सैलरी, जो कि जून में देय होगी, के साथ दिया जाएगा.

पेंशनरों को भी 3 फीसदी डीए की किस्त जारी: प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को भी 3 फीसदी डीए की किस्त जारी कर दी है. इस बारे में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सभी पेंशनरों को 01 जनवरी 2022 के बाद देय 3 फीसदी की डीए की किस्त जारी कर दी गई है. डीए की यह किस्त मई 2023 को मिलने वाली अप्रैल 2023 की पेंशन के साथ मिलेगी. पेंशनरों को 01 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की देय 3 फीसदी डीए की किस्त का एरियर एक ही बार जारी कर दिया जाएगा.

अभी 8 फीसदी डीए की किस्त हिमाचल कर्मचारियों की देय: हिमाचल सरकार ने हालांकि 3 फीसदी डीए की किस्त जारी कर दी है. 3 फीसदी डीए की यह किस्त जनवरी 2022 की थी. इसके अतिरिक्त अभी डीए की 4 फीसदी किस्त जुलाई 2022 से और 4 फीसदी किस्त जनवरी 2023 से देय है. केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 की डीए किस्त देने की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है. इसके विपरीत सरकार द्वारा जारी 3 फीसदी डीए के साथ अभी हिमाचल में डीए 34 फीसदी हुआ है. इसके बाद अभी भी कर्मचारियों की 8 फीसदी डीए की किस्त देय है.

हालांकि सरकार के 3 फीसदी डीए की किस्त जारी होने से राज्य के करीब अढाई लाख कर्मचारी और करीब पौने दो लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. लेकिन 8 फीसदी डीए की किस्त के लिए अभी कर्मचारियों को इंतजार करना पडे़गा. इनके अलावा हिमाचल के कर्मचारियों का संशोधित वेतनमान का एरियर भी पेंडिंग पड़ा है. हिमाचल में कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान 2022 को जारी किया गया था, जबकि यह 2016 से लागू है. इस तरह कर्मचारियों को साल 2016 से लेकर साल 2022 तक का पेंडिंग हैं. पूर्व जयराम सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60 हजार रुपए तक एरियर का एकमुश्त भुगतान और बाकी कर्मचारियों को 50 हजार रुपए एरियर दिया था, लेकिन अभी भी कर्मचारियों का अढाई से तीन लाख का एरियर देय है.

Read Also- गैस चूल्हा ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, जिंदगी बचाने के लिए भागते नजर आए मरीज और तीमारदार

Read Also- मल्लिकार्जुन खड़गे आगे दिखने के लिए PM मोदी को अपमानित करने की कर रहे कोशिश: अनुराग ठाकुर

शिमला: राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 3 फीसदी डीए यानी महंगाई भत्ता जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी. सरकार मई माह में अप्रैल के देय वेतन के साथ डीए की इस किस्त को जारी करेगी, जबकि इसका एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में जाएगा. इसके साथ ही हिमाचल में डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है.

काजा में हुए हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2022 से देय 3 फीसदी डीए की किस्त देने का ऐलान किया था, जिसको आज सरकार ने जारी कर दिया. इसके साथ ही मौजूदा समय में कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. कर्मचारियों और अधिकारियों को 3 फीसदी डीए 01 जनवरी से 2022 से लागू होगा.

himachal pradesh government
नोटिफिकेशन की कॉपी.

डीए कैश के साथ अप्रैल 2023 के वेतन के साथ मिलेगा जो कि मई में कर्मचारियों को मिलता है, वहीं 01 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की डीए का एरियर कर्मचारियों की जीपीएफ एकाउंट में मई 2023 की सैलरी, जो कि जून में देय होगी, के साथ दिया जाएगा.

पेंशनरों को भी 3 फीसदी डीए की किस्त जारी: प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को भी 3 फीसदी डीए की किस्त जारी कर दी है. इस बारे में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सभी पेंशनरों को 01 जनवरी 2022 के बाद देय 3 फीसदी की डीए की किस्त जारी कर दी गई है. डीए की यह किस्त मई 2023 को मिलने वाली अप्रैल 2023 की पेंशन के साथ मिलेगी. पेंशनरों को 01 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की देय 3 फीसदी डीए की किस्त का एरियर एक ही बार जारी कर दिया जाएगा.

अभी 8 फीसदी डीए की किस्त हिमाचल कर्मचारियों की देय: हिमाचल सरकार ने हालांकि 3 फीसदी डीए की किस्त जारी कर दी है. 3 फीसदी डीए की यह किस्त जनवरी 2022 की थी. इसके अतिरिक्त अभी डीए की 4 फीसदी किस्त जुलाई 2022 से और 4 फीसदी किस्त जनवरी 2023 से देय है. केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 की डीए किस्त देने की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है. इसके विपरीत सरकार द्वारा जारी 3 फीसदी डीए के साथ अभी हिमाचल में डीए 34 फीसदी हुआ है. इसके बाद अभी भी कर्मचारियों की 8 फीसदी डीए की किस्त देय है.

हालांकि सरकार के 3 फीसदी डीए की किस्त जारी होने से राज्य के करीब अढाई लाख कर्मचारी और करीब पौने दो लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. लेकिन 8 फीसदी डीए की किस्त के लिए अभी कर्मचारियों को इंतजार करना पडे़गा. इनके अलावा हिमाचल के कर्मचारियों का संशोधित वेतनमान का एरियर भी पेंडिंग पड़ा है. हिमाचल में कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान 2022 को जारी किया गया था, जबकि यह 2016 से लागू है. इस तरह कर्मचारियों को साल 2016 से लेकर साल 2022 तक का पेंडिंग हैं. पूर्व जयराम सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60 हजार रुपए तक एरियर का एकमुश्त भुगतान और बाकी कर्मचारियों को 50 हजार रुपए एरियर दिया था, लेकिन अभी भी कर्मचारियों का अढाई से तीन लाख का एरियर देय है.

Read Also- गैस चूल्हा ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, जिंदगी बचाने के लिए भागते नजर आए मरीज और तीमारदार

Read Also- मल्लिकार्जुन खड़गे आगे दिखने के लिए PM मोदी को अपमानित करने की कर रहे कोशिश: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.