शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नोकरी की चाह रखने वाले युवाओ के लिए सुनहरा मौका है. प्रदेश के सबसे बड़े विभाग एचआरटीसी बंपर नोकरी भरने जा रहा है. विभाग में 130 पद पर भर्ती होने वाली है. हर बार एचआरटीसी अपने स्तर पर भर्ती करता था लेकिन इस बार पारदर्शी भर्ती हो, इसके लिए एचआरटीसी भर्ती प्रक्रिया स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के माध्यम से करवाने जा रहा है. (Recruitment on 130 posts in HRTC) (govt jobs in himachal) (Himachal Road Transport Corporation
एचआरटीसी में बंपर नौकरी: एचआरटीसी में जूनियर ऑफिस, असिस्टेंट आईटी के खाली पड़े 130 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद इंटरव्यू होंगे. एचआरटीसी में जूनियर अकाउंटेंट के 22 पद भी भरे जाने हैं. हालांकि, यह पद भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत भरे जाने हैं. जल्द ही इसकी प्रक्रिया भी प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्ती: अभी जो भर्ती होने वाली हैं उसमें कुल 130 पदों में से अनारक्षित पद 34, EWS के लिए 19, अनारक्षित WFF के लिए 02, SC के लिए 22, SC BPL के लिए 16, SC WFF के लिए 01 पद, ST के लिए 04, ST BPL के लिए 01, OBC के लिए 25 पद, OBC BPL के लिए 05 पद, OBC WFF के लिए 01 पद रखा गया है. एचआरटीसी जीएम पंकज सिंघल ने बताया कि एचआरटीसी में 130 पद पर भर्ती होनी है. यह भर्ती स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के माध्यम से की जानी है.
पढ़ें- हड्डियों के जटिल ऑपरेशन होंगे रिकांगपिओ में, सी आर्म एक्स-रे मशीन की मिली सुविधा