शिमला: परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोमवार को शिमला में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों में 12 प्रतिशत की कमी आई है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि परिवहन विभाग और सरकार ने दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें जनता का भी पूरा सहयोग मिला. यही वजह है कि प्रदेश में सड़क हादसों में कमी आई है.
मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग जल्द 300 बसें खरीदने जा रहा है. इनमें से 100 इलेक्ट्रिकल बसों को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है. ट्रांसपोर्ट बिल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर चर्चा चल रही है. जल्द ही कैबिनेट में बिल को लेकर चर्चा की जाएगी.