शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर के साथ शिमला के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाखू जा कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. राज्यपाल ने मंदिर परिसर का दौरा भी किया और यहां की भव्यता, प्राकृतिक सौंदर्य और वातावरण की सराहना की.
बता दें कि हिमाचल आने के बाद राज्यपाल का यह पहला दौरा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के साथ जाखू मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने भगवान हनुमान से प्रदेशवासियों को आशीर्वाद व अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने और राष्ट्र को कोरोना महामारी से मुक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थन की.
राज्यपाल ने कहा कि यह धार्मिक स्थल न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उपमंडलाधिकारी शिमला मंजीत शर्मा ने राज्यपाल को मंदिर के इतिहास और इसकी धार्मिक मान्यताओं से अवगत करवाया. लेडी गवर्नर ने भी हिमाचल के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की.
ये भी पढ़ें-सरकारी महकमा ही नहीं कर रहा गाइडलाइन का पालन, लोगों में भी नहीं कोरोना का डर