ETV Bharat / state

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस में शामिल हुए राज्यपाल, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित - शिमला न्यूज

Governor Shiv Pratap Shukla:भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज भवन में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राज्य में एक लाख तक स्काउट गाइड की संख्या हो. पढ़ें पूरी खबर..

Governor distributed awards to meritorious students of Bharat Scouts and Guides
राज्यपाल ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 10:59 PM IST

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के स्थापना दिवस और राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता की. इस दौरान राज्यपाल ने वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 42 स्काउट्स एंड गाइड्स और रेंजर्स को सम्मानित किया. उन्होंने प्रदेश के 222 से अधिक मेधावी स्काउट्स एण्ड गाइड्स और रोवर, रेंजर्स को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए. उन्होंने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स हिमाचल प्रदेश के संरक्षक के नाते सभी स्वयंसेवकों को बधाई भी दी. राज्यपाल ने कहा कि स्काउटिंग नई अवधारणा नहीं है मगर यह पिछले 100 से अधिक वर्षों से समाज और समुदाय के उत्थान और बेहतर व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रतिबद्ध विचारधारा है.

राज्यपाल ने कहा कि स्काउटिंग से जुड़कर विश्व के करोड़ों युवा संबंधित सेवा क्षेत्रों में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संस्था और विचारधारा की सदस्यता गर्व का विषय है और वैश्विक पटल पर 200 से अधिक राष्ट्रों द्वारा अपने दैनिक तथा व्यावहारिक जीवन में इसे अपनाया गया है. यह एक ऐसी संस्था है विश्व भर में जिसके 5 करोड़ स्वयंसेवी सामाजिक सरोकारों एवं निःस्वार्थ सेवा कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स वर्तमान युग में युवाओं के लिए मील पत्थर साबित हो रहा है. इसके माध्यम से लाखों युवाओं ने अपना शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक और आर्थिक विकास किया है. यह संस्था भेदभाव से परे सभी स्वयंसेवकों के लिए समान अवसरों का सृजन करती है.

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में नशा निवारण और नशे के समूल नाश के लिए युवाओं को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा नशे की कुरीति को समाप्त करने के लिए अभिनव अभियान निश्चय आरम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के सभी भागों में लोगों को इस कुरीति के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है, ताकि इस कुरीति को समूल नाश किया जा सके. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ कर नशे जैसी बुराई पर जीत हासिल करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से एक और अभियान की शुरूआत की जा रही है और नशे के विरूद्ध लड़ाई में गांव तथा पंचायत स्तर पर युवाओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने नशे के विरूद्ध प्रदेश पुलिस के प्रयासों, विभिन्न जागरूकता अभियानों की सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज से नशे के समूल नाश के लिए सभी वर्गों के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना के चुनाव लड़ने के संकेत से हिमाचल की सियासत में हलचल, प्रतिभा सिंह ने कह दी ये बात

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के स्थापना दिवस और राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता की. इस दौरान राज्यपाल ने वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 42 स्काउट्स एंड गाइड्स और रेंजर्स को सम्मानित किया. उन्होंने प्रदेश के 222 से अधिक मेधावी स्काउट्स एण्ड गाइड्स और रोवर, रेंजर्स को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए. उन्होंने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स हिमाचल प्रदेश के संरक्षक के नाते सभी स्वयंसेवकों को बधाई भी दी. राज्यपाल ने कहा कि स्काउटिंग नई अवधारणा नहीं है मगर यह पिछले 100 से अधिक वर्षों से समाज और समुदाय के उत्थान और बेहतर व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रतिबद्ध विचारधारा है.

राज्यपाल ने कहा कि स्काउटिंग से जुड़कर विश्व के करोड़ों युवा संबंधित सेवा क्षेत्रों में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संस्था और विचारधारा की सदस्यता गर्व का विषय है और वैश्विक पटल पर 200 से अधिक राष्ट्रों द्वारा अपने दैनिक तथा व्यावहारिक जीवन में इसे अपनाया गया है. यह एक ऐसी संस्था है विश्व भर में जिसके 5 करोड़ स्वयंसेवी सामाजिक सरोकारों एवं निःस्वार्थ सेवा कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स वर्तमान युग में युवाओं के लिए मील पत्थर साबित हो रहा है. इसके माध्यम से लाखों युवाओं ने अपना शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक और आर्थिक विकास किया है. यह संस्था भेदभाव से परे सभी स्वयंसेवकों के लिए समान अवसरों का सृजन करती है.

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में नशा निवारण और नशे के समूल नाश के लिए युवाओं को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा नशे की कुरीति को समाप्त करने के लिए अभिनव अभियान निश्चय आरम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के सभी भागों में लोगों को इस कुरीति के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है, ताकि इस कुरीति को समूल नाश किया जा सके. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ कर नशे जैसी बुराई पर जीत हासिल करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से एक और अभियान की शुरूआत की जा रही है और नशे के विरूद्ध लड़ाई में गांव तथा पंचायत स्तर पर युवाओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने नशे के विरूद्ध प्रदेश पुलिस के प्रयासों, विभिन्न जागरूकता अभियानों की सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज से नशे के समूल नाश के लिए सभी वर्गों के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना के चुनाव लड़ने के संकेत से हिमाचल की सियासत में हलचल, प्रतिभा सिंह ने कह दी ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.