ETV Bharat / state

गुजरात के राजभवन में भी बंद होगा बार, हिमाचल की तर्ज पर आचार्य देवव्रत स्थापित करेंगे हवनकुंड - हिमाचल के नए राज्यपाल

आचार्य देवव्रत 22 जुलाई से गुजरात के राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे. देवव्रत ने मंगलावर को शिमला में कहा कि अगर गुजरात के राजभवन में बार होगा तो उसकी जगह पर वो हवनकुंड बनाएंगे, जिसमें में वो खुद प्रतिदिन पूजा करेंगे.

आचार्य देवव्रत
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 7:03 PM IST

शिमला: आचार्य देवव्रत 22 जुलाई से गुजरात के राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे. देवव्रत ने मंगलावर को शिमला में कहा कि अगर गुजरात के राजभवन में बार होगा तो उसकी जगह पर वो हवनकुंड बनाएंगे, जिसमें में वो खुद प्रतिदिन पूजा करेंगे.

देवव्रत ने कहा कि हिमाचल में उनका चार साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. प्रदेश के लोगों समेत उन्हें कांग्रेस और बीजेपी का साथ मिला है. वहीं, गुजरात का राज्यपाल बनाने पर उन्होंने पीए मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का धन्यावाद किया है.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत

राज्यपाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में हिमाचल में विभिन्न तरह के अभियान चलाए गए, जिसमें स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जल संरक्षण शामिल हैं, जिनको सार्थक करने के लिए प्रयास किया गया. आचार्य देवव्रत ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा क्योंकि किसानों की आय को दोगुना करने और रासायनिक उर्वरकों के अत्याधिक प्रयोग से उत्पन्न हो रही अनेक बीमारियों से बचाव का ये एकमात्र साधन है.

आचार्य देवव्रत ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को प्रदेश में सफल बनाने के लिए हरसंभव सहायाता प्रदान की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांत वातावरण और स्वच्छ जलवायु के लिए जाना जाता है और मुझे यहां राज्यपाल के रूप में काम करने का मौक मिला, जिसकी यादों को वो जिंदगी भर संजोकर रखेंगे. बता दें कि कलराज मिश्र हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे.

शिमला: आचार्य देवव्रत 22 जुलाई से गुजरात के राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे. देवव्रत ने मंगलावर को शिमला में कहा कि अगर गुजरात के राजभवन में बार होगा तो उसकी जगह पर वो हवनकुंड बनाएंगे, जिसमें में वो खुद प्रतिदिन पूजा करेंगे.

देवव्रत ने कहा कि हिमाचल में उनका चार साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. प्रदेश के लोगों समेत उन्हें कांग्रेस और बीजेपी का साथ मिला है. वहीं, गुजरात का राज्यपाल बनाने पर उन्होंने पीए मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का धन्यावाद किया है.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत

राज्यपाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में हिमाचल में विभिन्न तरह के अभियान चलाए गए, जिसमें स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जल संरक्षण शामिल हैं, जिनको सार्थक करने के लिए प्रयास किया गया. आचार्य देवव्रत ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा क्योंकि किसानों की आय को दोगुना करने और रासायनिक उर्वरकों के अत्याधिक प्रयोग से उत्पन्न हो रही अनेक बीमारियों से बचाव का ये एकमात्र साधन है.

आचार्य देवव्रत ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को प्रदेश में सफल बनाने के लिए हरसंभव सहायाता प्रदान की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांत वातावरण और स्वच्छ जलवायु के लिए जाना जाता है और मुझे यहां राज्यपाल के रूप में काम करने का मौक मिला, जिसकी यादों को वो जिंदगी भर संजोकर रखेंगे. बता दें कि कलराज मिश्र हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे.

Intro:शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत गुजरात जाने पर गुजरात राजभवन में शराब पीने व पिलाने के
लिए बनी बार को बंद कर देंगे।

आचार्य देवव्रत ने कहा कि जिस तरह उन्होंने हिमाचल में आकर राजभवन की बार बंद करा दी थी उसी तरह अगर गुजरात राजभवन में बार
हुई तो वह बंद भी होगी और वहां पर हवनकुंड बनेगा। वह वहां रोजाना हवन करेंगे। याद रहे राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का राज्यपाल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वह

Body:22 जुलाई को गुजरात के राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि उन्हें राज्य के हर वर्ग के लोगों से स्नेह और सहयोग प्राप्त हुआ तथा राज्य सरकार व विपक्ष से भी पूरा सहयोग मिला है। गत चार वर्षों के दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक कृत्यों जैसे स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जल संरक्षण जैसे अभियानों के माध्यम से देवभूमि के पर्याय को और अधिक सार्थक बनाने का प्रयास किया।Conclusion:आचार्य देवव्रत ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा क्योंकि किसानों की आय को दोगुना करने और रासायनिक उर्वरकों के अत्याधिक प्रयोग से उत्पन्न हो रही अनेक बीमारियों से बचाव का यह एकमात्र साधन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने अभियान की सफलता के लिए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शांत वातावरण और स्वच्छ जलवायु वाले हिमाचल के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल की यादों को हमेशा संजोए रखेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.