शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमितों को निजी अस्पतालों को भर्ती कर सकती है. हालांकि प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में हिम केयर और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पहले ही निजी अस्पतालों में कोरोना के नि:शुल्क उपचार की सुविधा दे दी है.
सरकार ने निजी अस्पताल से मांगा ब्यौरा
प्रदेश में ऐसे निजी अस्पताल जिनमें 20 या इससे अधिक मरीजों को भर्ती करने की क्षमता हो, सरकार ने उन अस्पतालों से ब्यौरा मांगा है. सरकारी अस्पतालों के कोरोना वार्ड भरे होने की स्थिति में नए आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रशासन, निजी अस्पतालों के लिए शिफ्ट करेगा.
मरीजों की संख्या बढ़ने पर निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों को शिफ्ट करेगी सरकार
हिमाचल में इस समय 36 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज घरों में आइसोलेट हैं, लेकिन गंभीर होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों के कोरोना वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं, मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे हैं, कॉलेज प्रशासन मरीजों को शिफ्ट करने से मना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ