रामपुर: रामपुर क्षेत्र में बेरोजगारी के चलते युवा वर्ग नशे की गर्त में जा रहा है. यहां पर पत्रकार वार्ता करते नव नियुक्त यूथ कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष गौरव ठाकुर ने कहा की क्षेत्र में लगी विद्युत परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. सरकार के नियमानुसार विद्युत योजना में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने का प्रावधान है पर इस नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है. इस बारे मामला परियोजना प्रबंधक के साथ उठाया जाएगा.
गौरव ठाकुर ने कहा कि रामपुर क्षेत्र में आईपीएच विभाग के लापरवाही के चलते लोगों को पानी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सरकार की ओर से पाइपलाइन इत्यादि को जो बजट सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसका 50 प्रतिशत भी विभाग द्वारा खर्च नहीं किया जा रहा है. उन्होंने प्रश्न किया कि आखिर यह पैसा कहां जा रहा है . उन्होंने यह भी कहा कि इसको इस मामले को वह जल्दी ही उजागर करेंगे.
क्षेत्र में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ युकां करेगी प्रदर्शन
गौरव ठाकुर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं ना के बराबर है और खनेरी के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में भी बदहाली के चलते मरीजों की असुविधाओं का सामना करना पढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
गौरव ठाकुर ने युवा कांग्रेस को कि लोगों के स्थानीय मुद्दे उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि हम राष्ट्रीय मुद्दे उठाते रहते हैं. उन्होंने बेबाक शब्दों में यह भी कहा है कि युवा कांग्रेस में पद के लिए ना तो बीडीसी और ना ही एमएलए की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने युवा कांग्रेस के वर्करों को सलाह दी कि वह सीधा उनसे संपर्क करें युवा कांग्रेस में पद उन्हें सक्रिय कार्यकर्ताओं को काम के आधार पर दिए जाएंगे जो इसके पात्र होंगे.
ये भी पढ़ेंः- वीरेंद्र कश्यप को बनाया गया बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष