ETV Bharat / state

निरमंड के बागा सराहना में लहलहाई लहसुन की फसल, किसानों ने ये बताया खेती करने का तरीका - weather

निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत बागा सराहना में लहसुन की फसल खूब लहलहा रही है. किसानों का कहना है कि फसलों की बंपर पैदावार के लिए जैविक खेती अपनाते हैं.

खेतों में लहराती लहसुन की फसल
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 1:32 PM IST

रामपुर: निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत बागा सराहना में लहसुन की फसल खूब लहलहा रही है. किसानों का कहना है कि अभी तक उनकी लहसुन की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फसल को बचाने के लिए वे जैविक खेती अपनाते हैं.

किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी लहसुन की खेती पर निर्भर करती है. खेतों में लहसुन की अच्छी पैदावार हो इसके लिए पहले खेतों को अच्छी तरह से बोया जाता है. इसके बाद खेतों में लहसुन के बीज डालकर गोबर डाला जाता है. जिससे लहसुन की फसल अच्छी होती है.

garlic crop grown good in fields in rampur
खेतों में लहलहाती लहसुन की फसल.

किसानों का कहना है कि लहसुन की फसल तैयार होने के बाद उसे बिक्री के लिए दूर मंडी ले जाना पड़ता है, लेकिन वहां उन्हें उनकी फसल के अच्छे दाम नहीं मिलते हैं. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

बता दें कि ग्राम पंचायत आनी के खनाग में इस बार कई किसानों की लहसुन की फसल खराब हुई है. किसानों की फसल पूरी तरह से सूख चूकी है. जिस कारण खुनाग के किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

रामपुर: निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत बागा सराहना में लहसुन की फसल खूब लहलहा रही है. किसानों का कहना है कि अभी तक उनकी लहसुन की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फसल को बचाने के लिए वे जैविक खेती अपनाते हैं.

किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी लहसुन की खेती पर निर्भर करती है. खेतों में लहसुन की अच्छी पैदावार हो इसके लिए पहले खेतों को अच्छी तरह से बोया जाता है. इसके बाद खेतों में लहसुन के बीज डालकर गोबर डाला जाता है. जिससे लहसुन की फसल अच्छी होती है.

garlic crop grown good in fields in rampur
खेतों में लहलहाती लहसुन की फसल.

किसानों का कहना है कि लहसुन की फसल तैयार होने के बाद उसे बिक्री के लिए दूर मंडी ले जाना पड़ता है, लेकिन वहां उन्हें उनकी फसल के अच्छे दाम नहीं मिलते हैं. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

बता दें कि ग्राम पंचायत आनी के खनाग में इस बार कई किसानों की लहसुन की फसल खराब हुई है. किसानों की फसल पूरी तरह से सूख चूकी है. जिस कारण खुनाग के किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Intro:रामपुर बुशहर 29अप्रैल मीनाक्षी


Body:निरमंड तहसील के ग्रा पंचायत बागा सराहना में लहसुन की फसल खुब लहरा रही है । यहां के किसानों का कहना है कि अभी तक इस क्षेत्र में लहसुन की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि यहां के लोग लहसुन की खेती करते हैं । वह अपने खेतों में लहसुन की अच्छी पैदावार के लिए पहले खेतों को अच्छी तरह से खुदाई करते हैं इसके बाद लहसुन का बीज़ डालने के बाद गाए का गोबर डालते हैं । जिससे हमारी लहसुन की फसल अच्छी हो जाती है । लेकिन बाद में इसे मंडी के लिए दुर ले जाना पड़ता है जिससे उन्हें फ़सल के अच्छे दाम नहीं मिल पाता है । किसानों का कहना है कि सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी फसल अभी तक अच्छी है ।
गौरतलब है कि आए दिन ग्राम पंचायत आनी के खनाग में इस बार कई किसानों की लहसुन की फसल खराब हुई है जिससे यहां के किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है । वहां पर किसानों की लहसुन की फसल पुरी तरह से सुख चुकी है ।
किसानों व बागवानों को जैविक खेती को अपनाएं ताकि फ़सल खराब न हो ।











Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.