रोहडू/शिमलाः जुब्बल थाना के तहत कटिंडा में पांगला पुल के समीप एक ढारे में परिजनों के साथ रहने वाली नेपाली मूल की एक नाबालिग के साथ उसके पड़ोसियों ने दुष्कर्म किया है. इस दुष्कर्म के बाद परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करवाने के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी नेपाली मूलता पीड़िता के ही दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती की माता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी 3 बेटियां एक कमरे में रात को अंदर से ताला लगा कर सोती थी. सुबह जब उसने कमरे में प्रवेश किया तो घर में ताला बदला हुआ मिला. 3 बेटियों में सबसे बड़ी 12 साल की बेटी गायब है. पूछने पर छोटी बेटी ने अपनी मां को बताया कि रात के समय कमरे में रिश्ते में चाचा आया था. उसने सबसे बड़ी लड़की को बाहर बुलाया. मां के पूछने पर पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी, जिसके पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों को न्यायालय में किया जाएगा पेश
डीएसपी सुनील नेगी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी नेपाली मूल से पीड़िता के मुंह बोले रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- आटे में हो रही थी रेत की मिलावट, फूड इंस्पेक्टर ने कसा शिकंजा