ETV Bharat / state

देवभूमि में फैला 'हिम का आंचल', बर्फबारी के बाद कहीं राहत, कहीं आफत - किन्नौर में बर्फबारी

साल 2020 में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा और 23 से 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

snowfall report in himachal pradesh till January 2020
देवभूमि में फैला 'हिम का आंचल'
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 2:24 PM IST

शिमलाः साल 2020 में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा और 23 से 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

बता दें कि प्रदेश के ऊपरी जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. शिमला समेत प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद सड़कों पर भी बर्फ की चादर बिछ गई है. जिसके चलते कई सड़क मार्ग बंद हैं. बर्फ ने गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और कांगड़ा जोन में बर्फबारी के चलते प्रभावित हुई है.

सड़क मार्ग बंद होने के अलावा कई इलाकों में बर्फबारी के बाद बिजली, पानी और टेलीफोन सुविधाओं पर भी असर पड़ा है. ऊपरी इलाकों में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नल और पाइपलाइन जमने के कारण लोग बर्फ उबालकर पानी पीने को मजबूर हैं. बर्फबारी के बाद स्कूल जाने वाले छात्रों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय विद्यालय केलांग के छात्र किस तरह से कई फीट बर्फबारी के बीच स्कूल पहुंच रहे हैं.

तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनजातीय क्षेत्र में बर्फ ने कैसे जिंदगी को पटरी से उतार दिया है. जनजातीय इलाकों में तय शेड्यूल के मुताबिक 6 दिन बाद भी हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो पाई है. उड़ानों में हो रही देरी से कुल्लू और लाहौल में उड़ान समिति के पास हवाई सेवा को लेकर आवेदनों की सूची लंबी होती जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सराज में बने इग्लू को सैलानियों का इंतजार, युवाओं ने CM जयराम से लगाई मदद की गुहार

उधर लाहौल स्पीति में सिंचाई और जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित 187 अधिकारी और कर्मचारी घाटी से बाहर हैं. जिससे स्थानीय जनता के काम अटके हुए हैं.
हालांकि बर्फबारी अपने साथ किसी के लिए आफत तो किसी के लिए राहत बनकर आई है.

सेब के पौधों के लिए ये बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नहीं है और बर्फबारी के बाद सेब उत्पादकों के चेहरे खिले हुए हैं. ये बर्फबारी हिमाचल पहुंचने वाले सैलानियों के लिए भी किसी तोहफे से कम नहीं है. मैदानी इलाकों से सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों तक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं

ये भी पढ़ेंः विपरीत परिस्थितियों में नहीं छोड़ा साहस, बर्फ में 8KM पैदल चलकर डालिमा ने नौनिहालों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स

उधर प्रदेश में बिगड़ते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी सैलानियों और स्थानीय लोगों को ऊपरी इलाकों में न जाने की हिदायात दी गई है. शिमला प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि साढ़े तीन बजे से पहले कुफरी जाने वाले सभी पर्यटकों को शिमला लौटना होगा. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई वाहन कुफरी और फागु में फंस गए थे और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला था.

हिमाचल के अन्य पर्यटन स्थलों मनाली और डलहौजी में भी बर्फबारी के बाद पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी हिमाचल को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आगामी 23 से 25 जनवरी तक प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.

वीडियो.
ये भी पढे़ंः कुफरी में ताजा हिमपात, बर्फबारी में अठखेलियां करते नजर आए पर्यटक

शिमलाः साल 2020 में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा और 23 से 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

बता दें कि प्रदेश के ऊपरी जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. शिमला समेत प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद सड़कों पर भी बर्फ की चादर बिछ गई है. जिसके चलते कई सड़क मार्ग बंद हैं. बर्फ ने गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और कांगड़ा जोन में बर्फबारी के चलते प्रभावित हुई है.

सड़क मार्ग बंद होने के अलावा कई इलाकों में बर्फबारी के बाद बिजली, पानी और टेलीफोन सुविधाओं पर भी असर पड़ा है. ऊपरी इलाकों में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नल और पाइपलाइन जमने के कारण लोग बर्फ उबालकर पानी पीने को मजबूर हैं. बर्फबारी के बाद स्कूल जाने वाले छात्रों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय विद्यालय केलांग के छात्र किस तरह से कई फीट बर्फबारी के बीच स्कूल पहुंच रहे हैं.

तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनजातीय क्षेत्र में बर्फ ने कैसे जिंदगी को पटरी से उतार दिया है. जनजातीय इलाकों में तय शेड्यूल के मुताबिक 6 दिन बाद भी हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो पाई है. उड़ानों में हो रही देरी से कुल्लू और लाहौल में उड़ान समिति के पास हवाई सेवा को लेकर आवेदनों की सूची लंबी होती जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सराज में बने इग्लू को सैलानियों का इंतजार, युवाओं ने CM जयराम से लगाई मदद की गुहार

उधर लाहौल स्पीति में सिंचाई और जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित 187 अधिकारी और कर्मचारी घाटी से बाहर हैं. जिससे स्थानीय जनता के काम अटके हुए हैं.
हालांकि बर्फबारी अपने साथ किसी के लिए आफत तो किसी के लिए राहत बनकर आई है.

सेब के पौधों के लिए ये बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नहीं है और बर्फबारी के बाद सेब उत्पादकों के चेहरे खिले हुए हैं. ये बर्फबारी हिमाचल पहुंचने वाले सैलानियों के लिए भी किसी तोहफे से कम नहीं है. मैदानी इलाकों से सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों तक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं

ये भी पढ़ेंः विपरीत परिस्थितियों में नहीं छोड़ा साहस, बर्फ में 8KM पैदल चलकर डालिमा ने नौनिहालों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स

उधर प्रदेश में बिगड़ते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी सैलानियों और स्थानीय लोगों को ऊपरी इलाकों में न जाने की हिदायात दी गई है. शिमला प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि साढ़े तीन बजे से पहले कुफरी जाने वाले सभी पर्यटकों को शिमला लौटना होगा. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई वाहन कुफरी और फागु में फंस गए थे और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला था.

हिमाचल के अन्य पर्यटन स्थलों मनाली और डलहौजी में भी बर्फबारी के बाद पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी हिमाचल को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आगामी 23 से 25 जनवरी तक प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.

वीडियो.
ये भी पढे़ंः कुफरी में ताजा हिमपात, बर्फबारी में अठखेलियां करते नजर आए पर्यटक
Intro:Body:

sdfsdf


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.