ETV Bharat / state

कुफरी नारकंडा में ताजा हिमपात, बर्फबारी के बाद उमड़ा पर्यटकों का सैलाब - कुफरी में बर्फबारी

कुफरी में चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. इससे समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया. बर्फबारी होने से कुफरी में यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई है.

Fresh snowfall
बर्फबारी के बाद कुफरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:13 PM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में एक बार फिर बर्फबारी का दौर जारी है. सोमवार रात हुई बर्फबारी के बाद जिला में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है. रिज और मालरोड सहित पर्यटकों ने ऊपरी शिमला के पर्यटक स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है.

पर्यटक कुफरी और नारकंडा पहुंचे और यहा पहुंच कर सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. कई सैलानी बर्फ में अठखेलिया करते नजर आए तो कुछ सैलानियों ने स्नोमैन बनाकर उसके साथ फोटो शूट करवाया. इससे पर्यटन कारोबारियों का व्यवसाय भी चमक गया है. होटलों के अलावा घोड़े वालों के साथ टूरिस्ट गाइड और फोटोग्राफर की भी चांदी हो रही है.

वीडियो.

कुफरी में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंची गाड़ियां बर्फ पर स्किड होती रही, जिससे पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन बर्फबारी से मिली खुशी के आगे सभी परेशानियां फीकी दिखी और पर्यटकों ने खूब मस्ती की.

बता दें कि कुफरी में चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. इससे समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया. बर्फबारी होने से कुफरी में यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई है.

ये भी पढे़ं: नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर से बधाई संदेश, ग्रामीणों ने कहा- विश्व मानचित्र पर उभरा बिलासपुर

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में एक बार फिर बर्फबारी का दौर जारी है. सोमवार रात हुई बर्फबारी के बाद जिला में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है. रिज और मालरोड सहित पर्यटकों ने ऊपरी शिमला के पर्यटक स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है.

पर्यटक कुफरी और नारकंडा पहुंचे और यहा पहुंच कर सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. कई सैलानी बर्फ में अठखेलिया करते नजर आए तो कुछ सैलानियों ने स्नोमैन बनाकर उसके साथ फोटो शूट करवाया. इससे पर्यटन कारोबारियों का व्यवसाय भी चमक गया है. होटलों के अलावा घोड़े वालों के साथ टूरिस्ट गाइड और फोटोग्राफर की भी चांदी हो रही है.

वीडियो.

कुफरी में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंची गाड़ियां बर्फ पर स्किड होती रही, जिससे पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन बर्फबारी से मिली खुशी के आगे सभी परेशानियां फीकी दिखी और पर्यटकों ने खूब मस्ती की.

बता दें कि कुफरी में चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. इससे समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया. बर्फबारी होने से कुफरी में यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई है.

ये भी पढे़ं: नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर से बधाई संदेश, ग्रामीणों ने कहा- विश्व मानचित्र पर उभरा बिलासपुर

Intro:

शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में बीती रात हुई बर्फ़बारी के बाद पर्यटकों का हजूम उमड़ आया है। बर्फ़बारी की सुनते ही सुबह से काफी तादात में पर्यटक कुफरी पहुचना शुरू हो गए। दिन भर कुफरी में पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते नजर आए। हालांकि सड़को पर कोहरा जमने से वाहन स्किट भी हो रहे है लेकिन प्रशासन की तरफ से सड़क पर रेत डाली गई है।
Body:बता दे शिमला सहित कुफरी में देर रात बर्फ़बारी हुई थी हालांकि शिमला में बहुत कम बर्फ गिरी लेकिन कुफरी में चार इंच तक बर्फ गिरी। वही सुबह बर्फ़बारी की खबर सुनते ही पर्यटकों ने कुफरी का रुख किया और दिन भर बर्फ के साथ मस्ती करते रहे। हालांकि बर्फ़बारी के बाद रात को कुफरी में सड़क भी अवरुद्ध हो गई। प्रशासन द्वारा सुबह सड़क से बर्फ हटा दी गई और वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई थी।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.