शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को राजधानी शिमला आईजीएमसी में कोरोना से स्वतंत्रता सेनानी की मौत हो गई. स्वतंत्रता सेनानी तमिलनाडु के रहने वाले थे. संक्रमित व्यक्ति को एमएच जोगत से डीडीयू के लिए रेफर किया गया था. स्वत्रंतता सेनानी को अंतिम विदाई से पहलेपुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी. इसके बाद शिमला के कनलोग में दाह संस्कार करवाया गया.
मंगलवार को कोरोना से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हुई. वहीं आईजीएमसी में दूसरी मौत ठियोग के 58 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को 22 नवंबर को आईजीएमसी में भर्ती किया गया था. तीसरी मौत रोहडू में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई. चौथी मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 66 वर्षीय टिक्कर सुजानपुर निवासी, पांचवीं मौत 84 वर्षीय टिकरुबरोट हमीरपुर निवासी, जिसे यहां 17 नवंबर को भर्ती किया गया था. छठी मौत कांगड़ा के 74 साल के व्यक्ति की हुई. सातवीं मौत कांगड़ा के 84 साल के व्यक्ति की हुई. आठवीं हमीरपुर के 45 साल के व्यक्ति, 9वीं मौत कुल्लु के 74 साल के व्यक्ति, 10वीं मौत कांगड़ा के 53 साल के व्यक्ति, 11वीं मौत कांगड़ा के 54 साल के व्यक्ति और 12वीं मौत कांगड़ा के 68 साल के व्यक्ति की हुई है.
प्रदेश में अब तक कोरोना से 562 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब वे घर पर आइसोलेट रहेंगे. कुछ समय पहले इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था.
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 948 नए मामले आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर 33, चंबा 59, हमीरपुर 41, कांगड़ा 76, किन्नौर 24, कुल्लु 72, लाहौल-स्पीति 42, मंडी 175, शिमला 375, सिरमौर 17, सोलन 4 और ऊना के 30 मामले शामिल है. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 35,729 पहुंच गया है. वर्तमान में 7150 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं 27,981 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 26 मरीज ऐसे हैं जो अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना बना रहा रोज नए रिकार्ड, मंगलवार को 948 केस आए सामने