शिमलाः दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी हर रोज लंगर का आयोजन कर रही है. इस लंगर सेवा में लगभग 3000 लोग खाना खा रहे हैं. समय सारिणी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे, दिन में साढ़े बारह बजे और शाम को साढ़े छह बजे से लंगर सेवा शुरू की जाती है.
नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी के अध्यक्ष गुरमित सिंह ने बताया कि यह लंगर संत लाभ सिंह की प्रेरणा से शुरू हो पाया है. उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों से उनका सपना था कि डीडीयू में लंगर सेवा शुरू की जाए. पिछले 6 महीनों से यहां लंगर सेवा शुरू की जा चुकी है.