ETV Bharat / state

DDU में रोजाना लगाया जा रहा लंगर, 3 हजार लोग भोजन कर रहे ग्रहण - langar seva at DDU shimla

दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी हर रोज लंगर का आयोजन कर रही है. इस लंगर सेवा में दिन में तीन बार लगभग 3000 लोग खाना खाते हैं.

langar seva at DDU shimla
DDU शिमला में लंगर सेवा
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 8:20 PM IST

शिमलाः दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी हर रोज लंगर का आयोजन कर रही है. इस लंगर सेवा में लगभग 3000 लोग खाना खा रहे हैं. समय सारिणी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे, दिन में साढ़े बारह बजे और शाम को साढ़े छह बजे से लंगर सेवा शुरू की जाती है.

नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी के अध्यक्ष गुरमित सिंह ने बताया कि यह लंगर संत लाभ सिंह की प्रेरणा से शुरू हो पाया है. उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों से उनका सपना था कि डीडीयू में लंगर सेवा शुरू की जाए. पिछले 6 महीनों से यहां लंगर सेवा शुरू की जा चुकी है.

वीडियो.

शिमलाः दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी हर रोज लंगर का आयोजन कर रही है. इस लंगर सेवा में लगभग 3000 लोग खाना खा रहे हैं. समय सारिणी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे, दिन में साढ़े बारह बजे और शाम को साढ़े छह बजे से लंगर सेवा शुरू की जाती है.

नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी के अध्यक्ष गुरमित सिंह ने बताया कि यह लंगर संत लाभ सिंह की प्रेरणा से शुरू हो पाया है. उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों से उनका सपना था कि डीडीयू में लंगर सेवा शुरू की जाए. पिछले 6 महीनों से यहां लंगर सेवा शुरू की जा चुकी है.

वीडियो.
Last Updated : Feb 15, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.