ETV Bharat / state

शिमला को-ऑपरेटिव बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज - Shimla Cooperative Bank

को-ऑपरेटिव बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ 16 लाख की धोखाधड़ी मामले में शिमला पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, लगभग नौ ग्राहकों ने लोन अकाउंट में गड़बड़ी की शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

FIR Against ast manager of cooperative bank shimla
कोऑपरेटिव बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 8:38 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की कसुम्पटी शाखा की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संबंधित मैनेजर ने लगभग 16 लाख की धोखाधड़ी की है. बता दें कि बैक ग्राहकों की शिकायत पर इस तरह की कार्रवाई हुई है. को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से अब असिस्टेंट मैनेजर को जहां सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं, पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कसुम्पटी शाखा के जिला प्रबंधक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि लगभग नौ ग्राहकों ने उन्हें उनके लोन अकाउंट में गड़बड़ी की शिकायत की है. इस प्रोडक्ट की ओर से जांच की गई तो पाया गया कि 16,80,314 रुपये की गड़बड़ी हुई है. ग्राहकों के लोन अकाउंट में जो राशि होती थी, उसे किसी अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था. इसमें असिस्टेंट मैनेजर की जितेंद्र धीमान की संलिप्तता पाई गई. बैंक की ओर से की गई हर जांच की जानकारी अब पुलिस को दी गई है.

आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज: शिमला पुलिस की ओर से आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि आईपीसी की धारा 406, 408, 420, 468 तहत केस दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि उक्त कर्मचारी कुल्लू का रहने वाला है. पुलिस इस मामले में जल्द ही दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर कर्मचारी से भी पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में अग्निकांड: संजौली में दो मंजिला मकान जलकर राख, एक व्यक्ति आग में झुलसा, पीजीआई रेफर

शिमला: हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की कसुम्पटी शाखा की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संबंधित मैनेजर ने लगभग 16 लाख की धोखाधड़ी की है. बता दें कि बैक ग्राहकों की शिकायत पर इस तरह की कार्रवाई हुई है. को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से अब असिस्टेंट मैनेजर को जहां सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं, पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कसुम्पटी शाखा के जिला प्रबंधक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि लगभग नौ ग्राहकों ने उन्हें उनके लोन अकाउंट में गड़बड़ी की शिकायत की है. इस प्रोडक्ट की ओर से जांच की गई तो पाया गया कि 16,80,314 रुपये की गड़बड़ी हुई है. ग्राहकों के लोन अकाउंट में जो राशि होती थी, उसे किसी अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था. इसमें असिस्टेंट मैनेजर की जितेंद्र धीमान की संलिप्तता पाई गई. बैंक की ओर से की गई हर जांच की जानकारी अब पुलिस को दी गई है.

आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज: शिमला पुलिस की ओर से आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि आईपीसी की धारा 406, 408, 420, 468 तहत केस दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि उक्त कर्मचारी कुल्लू का रहने वाला है. पुलिस इस मामले में जल्द ही दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर कर्मचारी से भी पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में अग्निकांड: संजौली में दो मंजिला मकान जलकर राख, एक व्यक्ति आग में झुलसा, पीजीआई रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.