ठियोग: मतियाना में शड़ी गांव के साथ लगते कुफ्टू में चार कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ गया. आगजानी में लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इस पर काबू नहीं पाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैला की देखते-देखते सब खत्म हो गया है. ये मकान स्थानीय निवासी बालकराम का बताया जा रहा है.
घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. बालकराम अपने रिश्तेदार के घर पर गया हुआ था. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.