ETV Bharat / state

डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं, EWS आरक्षण के तहत मिली मंजूरी, अब 23 सीटों पर होगी पढ़ाई - डेंटल कॉलेज शिमला बीडीएस की बढ़ाई

डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ा दी गई हैं. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद यहां 23 सीटों पर छात्र पढ़ाई कर पाएंगे.

डेंटल कॉलेज शिमला
डेंटल कॉलेज शिमला
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 4:35 PM IST

डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं.

शिमला: डेंटल सर्जन बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. डेंटल कॉलेज शिमला में पीजी की सीटों में बढ़ोतरी की गई है. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद यहां पर 4 सीटें बढ़ा दी गई हैं. अब डेंटल कॉलेज के विभिन्न विभागों में एक-एक सीट बढ़ाई जाएगी, जिससे यहां ज्यादा छात्र पीजी कर सकेंगे. डेंटल कॉलेज में पहले जहां 17 सीटें थी तो वहीं अब यहां 23 सीट हो जाएंगी. क्योंकि, इससे पहले भी यहां 2 सीटें बढ़ाई गई थी और अब 4 सीट बढ़ाने को लेकर मंजूरी मिल गई है. ऐसे में अब कुल 23 सीटों पर छात्र यहां पढ़ाई कर सकेंगे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डेंटल कॉलेज शिमला के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए सरकारी कॉलेजों में 25 फीसदी सीटें बढ़ाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था. उसी आधार पर डेंटल कॉलेज शिमला में 25 फीसदी के हिसाब से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 4 सीटें बढ़ाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बीडीएस के लिए पहले जहां 60 सीटें थीं, वहीं 25 फीसदी के हिसाब से अब 15 सीटें बढ़ीं हैं. ऐसे में अब 75 सीटों को छात्र बीडीएस की पढ़ाई कर सकेंगे.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि MDS की 4 सीटें बढ़ी हैं. ऐसे में विभिन्न विभागों में एक-एक सीट बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि डेंटल कॉलेज में पहले PG की 17 सीटें निर्धारित थी. उसके बाद एक सब्जेक्ट में पीजी की दो सीटें बढ़ाई गई, जिससे सीटों की संख्या 19 पहुंच गई थी. लेकिन, अब पीजी की 4 सीट और बढ़ने को मंजूरी मिली है. ऐसे में कुल सीटें 23 हो गई हैं. डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यहां सीटें बढ़ाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बीते साल डेंटल कॉलेज शिमला ने इन सीटों के लिए अप्लाई किया था और अब जाकर डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसकी मंजूरी मिली है.

ये भी पढे़ं: covid cases in Himachal: बीते 5 दिन में 300 से ज्यादा केस, मार्च में अब तक 2 मरीजों की मौत

डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं.

शिमला: डेंटल सर्जन बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. डेंटल कॉलेज शिमला में पीजी की सीटों में बढ़ोतरी की गई है. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद यहां पर 4 सीटें बढ़ा दी गई हैं. अब डेंटल कॉलेज के विभिन्न विभागों में एक-एक सीट बढ़ाई जाएगी, जिससे यहां ज्यादा छात्र पीजी कर सकेंगे. डेंटल कॉलेज में पहले जहां 17 सीटें थी तो वहीं अब यहां 23 सीट हो जाएंगी. क्योंकि, इससे पहले भी यहां 2 सीटें बढ़ाई गई थी और अब 4 सीट बढ़ाने को लेकर मंजूरी मिल गई है. ऐसे में अब कुल 23 सीटों पर छात्र यहां पढ़ाई कर सकेंगे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डेंटल कॉलेज शिमला के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए सरकारी कॉलेजों में 25 फीसदी सीटें बढ़ाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था. उसी आधार पर डेंटल कॉलेज शिमला में 25 फीसदी के हिसाब से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 4 सीटें बढ़ाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बीडीएस के लिए पहले जहां 60 सीटें थीं, वहीं 25 फीसदी के हिसाब से अब 15 सीटें बढ़ीं हैं. ऐसे में अब 75 सीटों को छात्र बीडीएस की पढ़ाई कर सकेंगे.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि MDS की 4 सीटें बढ़ी हैं. ऐसे में विभिन्न विभागों में एक-एक सीट बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि डेंटल कॉलेज में पहले PG की 17 सीटें निर्धारित थी. उसके बाद एक सब्जेक्ट में पीजी की दो सीटें बढ़ाई गई, जिससे सीटों की संख्या 19 पहुंच गई थी. लेकिन, अब पीजी की 4 सीट और बढ़ने को मंजूरी मिली है. ऐसे में कुल सीटें 23 हो गई हैं. डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यहां सीटें बढ़ाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बीते साल डेंटल कॉलेज शिमला ने इन सीटों के लिए अप्लाई किया था और अब जाकर डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसकी मंजूरी मिली है.

ये भी पढे़ं: covid cases in Himachal: बीते 5 दिन में 300 से ज्यादा केस, मार्च में अब तक 2 मरीजों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.