शिमलाः हिमाचल में शनिवार रात तक कोविड-19 से संक्रमित चार लोग हुए ठीक हो गए. हिमाचल प्रदेश में अब कोरोनावायरस के 4 मामले नेगिटिव होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 32 रह गई है.
कोरोनावायरस से ठीक हुए लोगों में से दो मरीज (ड्राइवर और कंडक्टर) चंबा के निवासी हैं, जो बद्दी से आए थे. एक युवक जोगिन्दरनगर और एक महिला सरकाघाट की रहने वाली है. महिला के बेटे का हाल ही में आईजीएमसी में कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गई थी.
हालांकि शनिवार को ही हिमाचल के कांगड़ा से एक मामला पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 78 हो गई है. हिमाचल में अब तक कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, प्रदेश भर में अब तक 29,773 लोगों को निगरानी में रखे जा चुके हैं. इनमें से 21,084 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 8,689 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.
राज्य में अब तक 16,534 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 39 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
पढे़ंः बंद कमरे में अधिकारियों पर धधकती रही 'धवाला की ज्वाला' ....देर रात तक व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारी