मंडीः कोविड-19 के लिए समर्पित नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपचाराधीन चार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इनमे कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन चालक और एक हमीरपुर निवासी शामिल है.
इनमें से दो चालक दो सप्ताह तक और अन्य दो लोग एक सप्ताह के लिए कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन रहे. स्वारघाट कवारंटाइन में अहमदाबाद व दिल्ली के टैक्सी चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद दस मई को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए दोनों को रेफर किया गया था.
वहीं, स्वारघाट में ही कवारंटाइन दिल्ली का एक अन्य टैक्सी चालक व हमीरपुर निवासी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों को इसके बाद 15 मई को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किए गया था. 24 मई को दोनों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. रविवार को चारों लोगों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बारे में श्री लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी स्वस्थ्य हैं और उन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मंडी जिला में अब तक कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है और एक पहले स्वस्थ्य होकर घर लौट चुका है.वहीं, प्रदेश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 192 पहुंच गया है, जबकि कोरोना पॉजिटिव की संख्या 128 पहुंच गई है. हिमाचल में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: ऊना में मां और दो बेटे कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से आया था परिवार