शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने द्वारा आज अधिसूचना जारी की जाएगी कि किस तरह से दसवीं के प्रमोट विद्यार्थियों को अंक दिए जाएं इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने अलग-अलग बुद्धिजीवियों से भी बैठकें की हैं और अपने कर्मचारियों, अध्यापकों व अन्य से भी बात करके परामर्श लिए हैं.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब ऐसी स्थिति में किस तरह से इन विद्यार्थियों को अंक देता है. शिक्षा बोर्ड आज इस बारे में अधिसूचना जारी करने जा रहा है. 10वीं के प्रमोट विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी बोर्ड की इस अधिसूचना का इंतजार है.
कर्मचारियों ने विस्तार से चर्चा कर मापदंड तैयार
इस अधिसूचना को लेकर शिक्षा बोर्ड कार्यालय में बीते दिन अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने विस्तार से चर्चा कर मापदंड तैयार किया जिसे अधिसूचना के माध्यम से शिक्षा बोर्ड सार्वजनिक करेगा. वहीं जमा दो की परीक्षा को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में दसवीं जमा दो की परीक्षाओं को लेकर भी रणनीति बनी और कुछ बातें तय की गई हैं.
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने दी जानकारी
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी के इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 10वीं के प्रमोट हुए छात्रों को अंक दिए जाने का फार्मूला तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में आज बुधवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- हाल ही में नियमित हुए TGT शिक्षकों की जांची जायेगी डिग्री, निदेशालय ने जारी किए निर्देश