ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस MLA पर लगाए गंभीर आरोप, CM से की विजिलेंस जांच की मांग, सरकार को दी चेतावनी - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Ramlal Markanda on Congress MLA Ravi Thakur: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. रामलाल मारकंडा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से विधायक के इस्तीफे और विजिलेंस जांच की मांग की है.

Former Minister Ramlal Markanda
पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 7:35 AM IST

रामलाल मारकंडा ने विधायक रवि ठाकुर पर लगाए आरोप

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जहां कांग्रेस सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर को जश्न के रूप में मनाने जा रही है. वहीं, भाजपा नेता सुखविंदर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने लाहौल स्पीति में कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस्तीफे और विजिलेंस की जांच: पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा है कि रवि ठाकुर लाहौल स्पीति में पैसे की उगाही कर रहे हैं. जो भी टेंडर लाहौल स्पीति में होता है उसमें उनका दस परसेंट फिक्स होता है. रामलाल मारकंडा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विधायक रवि ठाकुर के इस्तीफा लेने की मांग की है. इसके साथ ही लेकर विजिलेंस जांच करवाने की भी मांग की है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के विधायक भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक रवि ठाकुर पीडब्ल्यूडी आईपीएच में दस प्रतिशत कमीशन रवि ठाकुर लेते है. इस तरह से लाहौल स्पीति के अंदर करोड़ों का घोटाला हुआ है. - रामलाल मारकंडा, पूर्व मंत्री व लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक

पूर्व मंत्री की सरकार को चेतावनी: रामलाल मारकंडा ने कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर ही विधायक रवि ठाकुर एमएलए बने है. उन्होंने कहा कि सबूत के तौर पर पैसे के लेनदेन के पूरे आंकड़े उनके पास हैं, जिन्हें वह जल्द सामने रखेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर विधायक के इस्तीफे के साथ-साथ मामले में विजिलेंस जांच की भी मांग करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करेगी.

ये भी पढ़ें: अभी तो माइनस में है कांग्रेस सरकार, एक साल के कार्यकाल में किस बात के अंक, जश्न की वजह बताए सुखविंदर सरकार: डॉ. बिंदल

रामलाल मारकंडा ने विधायक रवि ठाकुर पर लगाए आरोप

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जहां कांग्रेस सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर को जश्न के रूप में मनाने जा रही है. वहीं, भाजपा नेता सुखविंदर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने लाहौल स्पीति में कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस्तीफे और विजिलेंस की जांच: पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा है कि रवि ठाकुर लाहौल स्पीति में पैसे की उगाही कर रहे हैं. जो भी टेंडर लाहौल स्पीति में होता है उसमें उनका दस परसेंट फिक्स होता है. रामलाल मारकंडा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विधायक रवि ठाकुर के इस्तीफा लेने की मांग की है. इसके साथ ही लेकर विजिलेंस जांच करवाने की भी मांग की है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के विधायक भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक रवि ठाकुर पीडब्ल्यूडी आईपीएच में दस प्रतिशत कमीशन रवि ठाकुर लेते है. इस तरह से लाहौल स्पीति के अंदर करोड़ों का घोटाला हुआ है. - रामलाल मारकंडा, पूर्व मंत्री व लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक

पूर्व मंत्री की सरकार को चेतावनी: रामलाल मारकंडा ने कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर ही विधायक रवि ठाकुर एमएलए बने है. उन्होंने कहा कि सबूत के तौर पर पैसे के लेनदेन के पूरे आंकड़े उनके पास हैं, जिन्हें वह जल्द सामने रखेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर विधायक के इस्तीफे के साथ-साथ मामले में विजिलेंस जांच की भी मांग करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करेगी.

ये भी पढ़ें: अभी तो माइनस में है कांग्रेस सरकार, एक साल के कार्यकाल में किस बात के अंक, जश्न की वजह बताए सुखविंदर सरकार: डॉ. बिंदल

Last Updated : Dec 10, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.