शिमला: सूरज लॉकअप हत्या मामले में पूर्व आईजी जहूर एच जैदी की नियमित जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने फिर से उन्हें गिरफ्तार कर मॉडल जेल भेज दिया है.जैदी पर एसपी सौम्या पर दबाव बनाने का आरोप है. इससे पहले जहूर एच जैदी को सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद दूसरी बार प्रदेश सरकार ने सस्पेंड किय था.
बता दें कि गुड़िया रेप और हत्याकांड मामले में नेपाली युवक सूरज की पुलिस कस्टडी मौत मामले की सुनवाई चंडीगढ़ में सीबीआई की विशेष अदालत में जारी है. सुनवाई के दौरान 8 जनवरी 2020 बुधवार को कोर्ट ने डीजीपी को नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल माजरा में दो छात्र गुटों में खूनी झड़प, एक गंभीर रूप से घायल
नोटिस के जरिए मामले को देखने और आईजी जहूर जैदी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. आईजी के खिलाफ ये निर्देश एसपी सौम्या सांबशिवन पर सुनवाई से पहले दवाब डालने की शिकायत पर दिए गए हैं. वर्तमान में सौम्या सांबशिवन पंडोह में आईपीएस कमांडेंट तीन आईआरबी तैनात हैं. उन्होंने कोर्ट में बयान दिया था कि सुनवाई से पहले उन पर इतना दवाब डाला गया कि वह परेशान हो गईं. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की अदालत ने जैदी की जमानत याचिका खारिज करते हुऐ उन्हें फिर जेल मे भेज दिया है.