शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former Himachal CM Jairam thakur) सोमवार को शिमला से दिल्ली के लिए रवाना (Jairam thakur Delhi tour) हुए. उनका दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा गया है. चुनाव के बाद जयराम ठाकुर पहली बार दिल्ली गए हैं. इससे पहले वे बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भतीजी के विवाह में शामिल हुए थे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शिमला सीट से सांसद सुरेश कश्यप पहले ही दिल्ली में हैं. वे संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं। ऐसे में हिमाचल भाजपा दिल्ली में हाईकमान से चुनावी हार की समीक्षा कर सकती है. इसके अलावा हिमाचल में भाजपा विधायक दल की बैठक की रूपरेखा और नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बात होने के आसार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को शिमला से सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली रवाना हुए थे. उनका कम से कम दो दिन का दिल्ली प्रवास का कार्यक्रम है.
हिमाचल में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session of Himachal Assembly) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टल गया है. ये सत्र 22 दिसंबर से शुरू होना था. ऐसे में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस समय को दिल्ली में पार्टी हाईकमान से बातचीत के लिए तय किया है. मंगलवार को वे संगठन के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हिमाचल में भाजपा बेशक विधानसभा चुनाव हार गई है, लेकिन जयराम ठाकुर रिकार्ड मतों से जीते हैं.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र के साथ साये की तरह रहे अफसर को जयराम सरकार ने दिया था पुनर्रोजगार, सुखविंदर सरकार ने किया खत्म