ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने लोगों से की कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने लोगों से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही बगैर किसी भेदभाव के प्रदेश का समान विकास किया है.

Virbhadra Singh
वीरभद्र सिंह
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:13 PM IST

शिमला: हिमाचल के चार नगर निगम चुनाव में आज चुनावी प्रचार थम गया है. बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रचार में हिस्सा लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने लोगों से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही बगैर किसी भेदभाव के प्रदेश का समान विकास किया है.
वीरभद्र सिंह की कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने सोलन, मंडी, पालमपुर और धर्मशाला नगर निगम के मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें. लोकतंत्र में जनमत का संवैधानिक महत्व होता है. इस महत्व को कम नहीं किया जाना चाहिए.
भाजपा की नीतियों से जनता दुखी: वीरभद्र सिंह

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जिस गति से विकास को बढ़ाया था, वह आज ठहर गया है. भाजपा की नीतियों व निर्णयों से आज देश व प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम लोगों के साथ साथ युवा वर्ग हताशा में है. कोरोना महामारी ने जहां एक ओर देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अस्त व्यस्त करके रख दिया है. वहीं, दूसरी ओर सरकार किसी भी वर्ग को कोई भी राहत देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
कांग्रेस की मजबूती के लिए करें मतदान: वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह ने चार नगर निगमों के मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह सब कांग्रेस की मजबूती के लिए मतदान करें. उनके मत से प्रदेश की राजनीति को नई दिशा और दशा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

शिमला: हिमाचल के चार नगर निगम चुनाव में आज चुनावी प्रचार थम गया है. बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रचार में हिस्सा लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने लोगों से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही बगैर किसी भेदभाव के प्रदेश का समान विकास किया है.
वीरभद्र सिंह की कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने सोलन, मंडी, पालमपुर और धर्मशाला नगर निगम के मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें. लोकतंत्र में जनमत का संवैधानिक महत्व होता है. इस महत्व को कम नहीं किया जाना चाहिए.
भाजपा की नीतियों से जनता दुखी: वीरभद्र सिंह

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जिस गति से विकास को बढ़ाया था, वह आज ठहर गया है. भाजपा की नीतियों व निर्णयों से आज देश व प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम लोगों के साथ साथ युवा वर्ग हताशा में है. कोरोना महामारी ने जहां एक ओर देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अस्त व्यस्त करके रख दिया है. वहीं, दूसरी ओर सरकार किसी भी वर्ग को कोई भी राहत देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
कांग्रेस की मजबूती के लिए करें मतदान: वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह ने चार नगर निगमों के मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह सब कांग्रेस की मजबूती के लिए मतदान करें. उनके मत से प्रदेश की राजनीति को नई दिशा और दशा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.